प्रदेश

फर्जी तरीके से गरबा स्थल में घुसने का कर रहे थे प्रयास

- एक ही रात में तीन संदिग्ध पकड़ाए

उज्जैनगरबा पांडाल में हिन्दूवादी संगठनों द्वारा लगातार फर्जी तरीके से घूसने का प्रयास करने वाले संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया है। बुधवार रात में भी दशहरा मैदान पार्किंग से दो और होटल मित्तल एवेन्यू से एक युवक को पकड़ा गया। तीनों को पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

यह नहीं पढ़े- बंटी-बबली ने लगाया लाखों का चूना

गौरतलब है कि पंवासा थाना क्षेत्र में डालडा फैक्ट्री स्थित पांडाल से ग्राम ब्यावरा में रहने वाले एक युवक को हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने पकड़ा था। युवक संदिग्ध लग रहा था। पांडाल में तैनात पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास गर्भ निरोधक मिले थे। इसके अलावा हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारी शहर के अलग-अलग पांडालों में जाकर संदिग्धों पर नजर रखें हुए हैं।

यह नहीं पढ़े- जीएसटी कार्यालय में रिश्वतखोर: 2 महिला कर्मचारी गिरफ्तार

पार्किंग से पकड़ाए दो युवक

दशहरा मैदान स्थित गरबा पाड़ाल की पार्किंग में संदिग्ध हालत में घूम रहे 24 वर्षीय विकास पिता हरिशंकर निवासी बागपुरा और अली हुसैन पिता मोहम्मद उमर निवासी दौलतगंज को बजरंग दल के सदस्यों ने पकड़ा। दोनों दोस्त हैं। उन्हें माधवनगर पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने दोनों पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की है।

यह भी पढ़े- हरिसिद्धी माता मंदिर के सामने से हटाया अतिक्रमण

होटल में कर रहे थे घुसने का प्रयास

इसी तरह होटल मित्तल एवेन्यू में जूना सोमवारिया निवासी मोहम्मद जहीन फर्जी तरीके से घुसने की कोशिश कर रहा था। उसे आभास सिंह ठाकुर नामक शख्स ने पकड़ा और तुरंत नीलगंगा पुलिस को सूचना दी। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस को मोहम्मद जहीन के मोबाइल से आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले। इसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई।

यह भी पढ़े- निगम उपयंत्री और विशेष गैंग प्रभारी तत्काल प्रभाव से निलंबित

महाकाल लोक से पकड़ाई संदिग्ध
महिला को पहुंचाया वन स्टॉप सेंटर

उज्जैन। बुधवार सुबह महाकाल लोक में एक संदिग्ध महिला को सुरक्षाकर्मियों ने पकडकर महाकाल थाने के सुपुर्द किया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसके परिजनों को सूचना दी है। पुलिस ने बताया कि महाकाल लोक में झोला लेकर मुंह पर स्टॉल बांधकर घूम रही महिला को केएसएस के सुरक्षाकर्मियों ने संदिग्ध हालत में पकड़ा था।महिला के झोले से उर्दू में लिखे स्टीकर, किताब, 5 आधार कार्ड मिले। महिला स्वयं का नाम अंजु परमार बता रही थी।

यह भी पढ़े- पार्टी के दौरान विवाद, चली गोलियां

महिला से पूछताछ करने के बाद उसके परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने इस बात की पुष्टि की है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह घर पर बिना बताए कहीं भी चली जाती है। टीआई नरेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि फिलहाल महिला को वन स्टेप सेंटर भेजा गया है। उसके परिजनों के आने पर विधिवत कार्यवाही के बाद उनके सुपुर्द किया जाएगा।

यह भी पढ़े- गरबा स्थलों पर पुलिस की तीसरी नजर रखेंगी ध्यान

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरी, दो लोगों की मौत

उज्जैन न्यूज: शराब पिलाकर फुटपाथ पर किया महिला से दुष्कर्म

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker