भाजपा पार्षदों में चले लात-घूंसे, देखे वीडियों
- गुना में नगरपालिका परिषद की बैठक हुआ था विवाद
गुना नगरपालिका परिषद की बैठक में सड़क को लेकर हुए विवाद में भाजपा के दो पार्षद में जमकर लात-घूंसे चले। भाजपा के दोनों पार्षदों के बीच गाली-गलौज हुई। एक पार्षद ने दूसरे पर बोतल, जूता तक फेंक दिया। मौके पर मौजूद अन्य पार्षदों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। उनके बीच सड़क के मुद्दे को लेकर विवाद हुआ था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े- उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेले की यह रहेंगी खासबात…
मंगलवार को गुना नगरपालिका परिषद की बजट बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए 285 करोड़ का बजट पास किया गया। इसके अलावा, 109 करोड़ का जल प्रकोष्ठ के बजट को भी मंजूरी मिली। बैठक के बाद वार्ड 11 के पार्षद बृजेश राठौर और वार्ड 22 के पार्षद राजू ओझा में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच झूमाझटकी और मारपीट तक होने लगी। पार्षद बृजेश राठौर ने बोतल और जूता भी फेंका। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। यहीं नहीं, मामला शांत होने के बाद परिषद हॉल के बाहर एक बार फिर दोनों में विवाद हो गया। पार्षद बृजेश राठौर ने पत्थर तक उठा लिया। विधायक प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।
यह भी पढ़े- उज्जैन इंवेस्टर्स समिट: उद्योगों को बढ़ावा देने का प्रयास
विवाद की यह थी वजह…
सूत्रो के अनुसार गुना नगरपालिका परिषद बैठक के बाद सीवर लाइन के लिए खुदी सड़कों और जल प्रदाय का मुद्दा पार्षद बृजेश राठौर ने उठाया था जिसमें उन्होंने बताया कि वार्ड 18 में दुर्गा मंदिर चौराहे से हनुमंता मंदिर तक सीवर लाइन के कारण खुदी सड़क में सीवर लाइन देख रहे पीएचई अफसर संचित ढिमरी से बात की तो अधिकारी ने कहा कि ठेकेदार से बात करें। बृजेश राठौर ने कहा कि जब आप अधिकारी हैं, तो ठेकेदार से क्यों बात करें? यह बात जल प्रदाय प्रकोष्ठ के चेयरमैन और पार्षद राजू ओझा ने सुन ली। इसी बात पर दोनों में बहस होने लगी।
यह भी पढ़े- डॉ. मोहन यादव सरकार का एक माह पूर्ण, अभूतपूर्व फैसलों से जीता जनता का विश्वास
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…