कब होगा विवाह: लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज

कब होगा विवाह: लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज- जन्म पत्रिका में भाव 7 विवाह का मुख्य भाव है और भाव 2 परिवार का भाव है भाव 11 इच्छाओ को पूर्ण करने वाला भाव हैं। जब ग्रहो की दशा भुक्ति अंतर 2,7,11 वे भावो का फल बता रहा होता है और विवाह की अवस्था हो तो विवाह हो जाता हैं।
Also read- मकान-जमीन मिलेंगी या नही… तय करती है आपकी कुंड़ली- जानिये उपाय
शुक्र विवाह का कारक ग्रह है दशा भुक्ति अंतर में शुक्र हो और उसमें 2,7,11 वे भाव का फल न भी हो तो भी विवाह हो जाता हैं। जब किन्ही ऐसे 3 ग्रहो की दशा भुक्ति अंतर चल रहे हो जो 2,7,11 वे भावो का फल बता रहे हो ओर विवाह की अवस्था हो तो विवाह होने के समय का निर्धारण पत्रिका में उन ग्रहो से करना होगा जो ग्रह 2,7,11 वे भाव का फल बता रहे हो।
Also read- केतु ग्रह- लक्षण और प्रभाव के जानिये क्या होते है परिणाम
विवाह का निर्णय कब होगा –
- जब गोचर में 2,7,11 वे भावो के फल कर्ता कोई भी तीन ग्रह इकट्ठे हो जाय ।
- ऐसे ही कोई तीन ग्रह एक दुसरे से दृष्टि में हो
- 2,7,11 वे भाव में इन्ही भावो के फल कर्ता कोई तीन ग्रह गोचर में हो ।
- ऐसे ही कोई तीन ग्रह इन भावो को देखते हो ।
- ऐसे ही ग्रहो के ऊपर गोचर में ग्रहें हो जो जन्म पत्रिका में 2,7,11 वे भावो का फल प्रदान करते हो।
Also read- वक्री बृहस्पति और उसके परिणाम जानिये पंडित नरेंद्र शर्मा से
फल कर्ता ग्रह जब ग्रह गोचर में हो और ग्रहो में 1अंश की निकटता बन जाय तो समझो घटना घटित होने वाली हैं। कोई भी दो सम फल कर्ता ग्रहो के अंशो में 1 अंश के अंतर तक का समय फलित होने का समय होता हैं। भावो के गोचर के विषय मे ध्यान रखने वाली बात ये हैं कि जब फल कर्ता ग्रह किसी फल कर्ता भाव के भावरम्भ अंश पर आता है तो फल के फलित होने का उपयुक्त समय होता हैं। उपरोक्त ग्रह गोचरीय विधि द्वारा विचारणीय विषय के किसी भी घटना के समय की जानकारी के दिनों की गणना तक आसानी तक पहुचा जा सकता हैं।
Also read- जानिये कौन से योग में व्यक्ति कर्जों में फंस जाता है?
लिखियेगा- अपना जन्म दिनांक.. मास ..वर्ष ..जन्म समय.. व जन्म स्थान …व अपना एक सवाल- शुक्र ग्रह और विवाह- गोचर द्वारा समय निर्धारण- क्योंकि हम देंगे आपके सवालों का जवाब
जय श्री महाकाल, आपके मन में कोई शंका या प्रश्न हो मुझसे कुछ छूट गया हो अथवा किसी अन्य विषय पर मन में कोई प्रश्न हो तो आप मुझे मेरे नंबर 7692849650 पर कॉल करें या व्हाट्सप्प करें । मैं कोशिश करूँगा आपके सवालो के जवाब देने का और उस विषय पर अलग से लेख लिखने का ।
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…




