झोनवार सफाई व्यवस्था की समीक्षा
जीवीपी पॉइंट निर्मित ना हो यह सुनिश्चित किया जाए- आयुक्त
उज्जैन। किसी भी परिस्थिति में अब से शहर की सड़कों पर कचरे का ढेर नहीं बनना चाहिए। इसके लिए प्रात:काल से लेकर रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था की विशेष मॉनिटरिंग की जाए। यदि कचरे का ढेर पाया गया तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
यह बात आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा मेला कार्यालय में सफाई कार्य की समीक्षा के दौरान वार्डों के दारोगाओ, मेट एवं संबंधित क्षेत्र के वार्ड एवं जोन नोडल अधिकारियों से कहीं गई। वार्डों में कचरा गाड़ियां दुरुस्त रहे, निर्धारित समय एवं रूट चार्ट के अनुसार सायरन बजाते हुए ही कचरा गाड़ियों संचालित हो। बैठक में अपर आयुक्त मनोज पाठक, राधेश्याम मंडलोई, उपायुक्त संजेश गुप्ता उपस्थित थे।
यह भी निर्देश दिये
- व्यवसाईक क्षेत्रों में चाहे दुकानदार हो या ठेला संचालन करने वाला ही क्यों ना हो संबंधित को स्वयं का डस्टबिन रखना अनिवार्य होगा एवं कचरा वाहनों में ही कचरा दिया जाना होगा। इस हेतु इन्हें समझाईश दी जाए।
- यदि नगर निगम द्वारा सुनिश्चित की गई व्यवस्था के बाद भी संबंधित द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है तो चालानी कार्यवाही करें।
- सफाई व्यवस्था को बनाए रखने हेतु अमानक स्तर की प्लास्टिक पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है नियमित रूप से निरीक्षण कर इसका उपयोग करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जाए।
- प्रत्येक जोन में वार्डो के अनुसार नाला गैंग दी गई है संबंधित कर्मचारियों से नियमित रूप से नाले नालियों की सफाई करवाई जाना सुनिश्चित करें।
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु Facebook पेज से…