महिला को मारा थप्पड़, करणी सेना का हंगामा
तेजनकर अस्पताल में वार्डबाय ने भर्ती मरीज के साथ की बदसलूकी
उज्जैन। शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती महिला के साथ अस्पताल के वार्डबाय ने बदसलूकी करते हुए उसे थप्पड़ मार दिया, जब अस्पताल प्रबंधन ने कार्यवाही नही की तो करणी सेना ने मैदान संभाला और थाने का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजनकर अस्पताल में ग्राम धतुरिया जिला शाजापुर निवासी एक महिला दुर्घटना में घायल होने के बाद भर्ती थी। आईसीयू वार्ड में भर्ती उक्त महिला के साथ अस्पताल के वार्डबाय रोहित और दशरथ ने बदलसूकी करते हुए जमकर विवाद किया और इसी दौरान वार्डबाय ने महिला को थप्पड़ मार दिया। जब महिला के भाई योगेंद्रसिंह पिता मनोहर राठौर ने अस्पताल प्रबंधन से इसकी शिकायत की तो उन्होंने कोई ध्यान नही दिया।
यह भी पढ़े- Bhopal: ‘मम्मी-पापा, ध्यान रखना’, कहकर युवक ने की खुदकुशी, Live Video में बताई धोखे की पूरी कहानी
करणी सेना ने करवाया प्रकरण दर्ज
महिला के साथ मारपीट की इस घटना की जानकारी जब करणी सेना को लगी तो करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू सिंह, जिला उपाध्यक्ष शुभमसिंह राजपूत, नगर अध्यक्ष अतंरसिंह, ऋषण राजसिंह और नगर प्रभारी अनिलसिंह नीलगंगा थाने पहुंचे और हंगामा करते हुए आरोपी वार्डबाय के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकुFacebook पेज से…