प्रदेश

महिला संगीत में डांस करते हुए युवती की मौत

- इंदौर से बहन की शादी में शामिल होने आई थी विदिशा

विदिशा। विदिशा में एक शादी समारोह में महिला संगीत के कार्यक्रम के दौरान मंच पर डांस करते-करते एक युवती की मौत हो गई। युवती इंदौर की रहने वाली थी। विदिशा में अपनी कजिन सिस्टर की शादी में शामिल होने आई थी।

यह भी पढ़े- कार ने वृद्ध को मारी टक्कर, मौके पर ही हो गई मौत

ये घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है। इसका वीडियो रविवार को सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि परिणीता (23) नाम की युवती मंच पर मिक्स्ड सॉन्ग पर डांस कर रही है। इसी दौरान ‘लहरा के बलखा के..’ गाना बजता है। युवती इस गाने पर डांस स्टेप करती है। तभी अचानक खड़े-खड़े ही मुंह के बल मंच पर गिर जाती है। आशंका है कि डांस करते समय ही उसे हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी स्टेज पर ही गिरकर मौत हो गई।

यह भी पढ़े- शादी समारोह में महिला का हंगामा: दुल्हे को बताया अपना पति

शादी समारोह

यह भी पढ़े- सिंहस्थ क्षेत्र में 2376 हेक्टेयर में बनेंगे धर्मशाला-आश्रम, हॉस्पिटल

विदिशा में ही हुआ अंतिम संस्कार

शनिवार रात 9 बजे शादी समारोह में महिला संगीत का कार्यक्रम शुरू हुआ था। करीब 10 बजे परिणीता डांस करते करते गिरी। शादी में मौजूद डॉक्टरों (रिश्तेदार) ने उसे सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन फिर भी कोई हलचल नहीं हुई। जिसके बाद तत्काल विदिशा के ही एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिणीता की मौत के बाद रात के समय साधारण तरह से शादी वाले जोड़े के फेरे हुए। रविवार को होने वाले सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए। विदिशा में सारे रिश्तेदार होने के कारण उसका यहीं पर अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़े- उज्जैन से वाराणसी जा रही बस नर्मदापुरम हाईवे पर पलटी

छोटे भाई की हार्ट अटैक से हुई थी मौत

परिणीता के पिता सुरेंद्र कुमार जैन और माता बिंदू जैन है। पिता स्वस्तिका इन्वेस्टमेंट कंपनी में विजयनगर एरिया के ब्रांच हेड हैं। इंदौर के साउथ तुकोगंज इलाके में उनका घर है। परिणिता का एक छोटा भाई था, जिसकी 12 साल की उम्र में साइकिल चलाते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

दुल्हन, परिणीता के मामा की लड़की

विदिशा में जैन परिवार के दो चचेरे भाइयों की शादी हो रही थी। शादी समारोह में वर और वधु पक्ष के लोग एकत्रित हुए थे। एक वधु पक्ष के लोग गुना के आरोन जबकि दूसरे राधौगढ़ से आए थे, परिणीता राघौगढ़ पक्ष की ओर से आई थी। दुल्हन परिणीता के मामा की लड़की है।

यह भी पढ़े- तहसीलदार ने किया जनपद पंचायत सीईओ का अपहरण

एक महीने से डांस की तैयारी कर रही थी

परिणीता को घर में लोग मौनी कहकर बुलाते थे। उसने एमबीए किया था और वह प्राइवेट जॉब करती थी। बताया गया कि उसे डांस करने का शौक था। शादी के लिए वह एक महीने से डांस की तैयारी कर रही थी। उनसे शादी के हिसाब से खरीदारी भी की थी। वह 3 फरवरी को राघौगढ़ पहुंची थी। अतिशय क्षेत्र शीतलधाम के अध्यक्ष सचिन जैन ने बताया कि विदिशा के वरिष्ठ व्यापारी राजकुमार राजीव जैन जी के यहां विवाह का कार्यक्रम था। परिणीता राधौगढ़ से आए लड़की पक्ष में शामिल थी। वह इंदौर की रहने वाली थी, बहुत होनहार बिटिया थी। वह इस शादी समारोह की एक महीने से तैयारी कर रही थी। उन्होंने कहा कि हमें ऐसा लगता है कि वहां जो शोर गुल था, डीजे की आवाज थी, केमिकल का धुंआ था, उसका प्रभाव हादसे की वजह हो सकता है।

यह भी पढ़े- शिप्रा घाट पर नशे में धुत मिले युवक-युवती

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

पश्चिम रेलवे ने महाकुंभ के लिए चलाई विशेष ट्रेन

क्राईम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 34 लाख रुपए का वेजिटेबल आईल जब्त

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker