अपना उज्जैन

निगम सम्मेलन में चौड़ीकरण सहित अन्य प्रस्तावों को मिली स्वीकृति

- निगम अध्यक्ष कलावती यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ निगम का विशेष सम्मिलन

उज्जैन। हरिफाटक चौराहे के बाद का मार्ग अब महाकाल लोक मार्ग कहलायेगा इस आशय के प्रस्ताव को शुक्रवार को नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव की अध्यक्षता में आयोजित नगर निगम के विशेष सम्मिलन में मंजुरी दी गई।

यह भी पढ़े- खुशखबरी: उज्जैन-इंदौर के गांवों में जल्द बहेंगा नर्मदा का जल

नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव की अध्यक्षता में आयोजित विशेष सम्मिलन में कार्य सूची के प्रकरण कपिला गौशाला के मद में वृद्धि करने, डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित किये जाने, प्रतिमा निर्माण हेतु प्राप्त निविदा स्वीकृत करने, विशेष निधि से सांवेर रोड़, मुनिनगर तालाब के पास से सार्थक नगर से इन्दौर रोड़ तक जाने वाली सड़क के सीमेंट कांक्रीट कार्य से प्रभावितों को विस्थापित किये जाने, गदा पुलिया से मछामन होते हुए इन्दौर रोड़ जाने वाले मार्ग के प्रभावितों को विस्थापित करने सम्बंधित प्रकरणों को सवार्नुमति से स्वीकृति प्रदान की गई।

यह भी पढ़े- पिस्टल से धमकाने वाले बदमाश पकड़ाए

नगर निगम

इसी प्रकार व्ही. डी. क्लाथ मार्केट तेलीवाड़ा ढाबारोड़ होते हुए छोटी पुलिया तक मार्ग का चौड़ीकरण करने, निकास चौराहे से कंठाल चौराहा मार्ग चौड़ा करने, खजूर वाली मस्जिद से अब्दालपुरा रविन्द्रनाथ टैगोर मार्ग, जीवाजीगंज थाने से गणेश चौक तक चौड़ीकरण करने, नानाखेड़ा से शांति पैलेस चौराहे तक चौड़ीकरण करने, गदा पुलिया से रविशंकर नगर जयसिंहपुरा होते हुए लालपुल ब्रिज रोड़ तक चौड़ीकरण करने के प्रस्तावोे को स्वीकृति प्रदान की गई है। सम्मिलन कार्यसूची के प्रकरण गोपाल मंदिर छ़़त्री चौक स्थिति रीगल टाकिज का विकास कार्य के संबंध में प्रस्ताव पर पक्ष एवं विपक्ष के मध्य हुई बहस के बाद स्वीकृति प्रदान की गई।

यह भी पढ़े- धनतेरस: धातुओं की चमक और धार्मिक विश्वासों का संगम

वार्ड क्र. 52 कोठी रोड़ स्थित नवीन निर्मित होने वाले स्वीमिंग पूल के प्रस्ताव एवं असंगठित क्षेत्र के निर्माण श्रमिकों के लिए नगर पालिक निगम मुख्यालय में विश्राम शालाओं का निर्माण कर भोजन एवं स्वच्छ पानी की सुविधा उपलब्ध कराये जाने सम्बंधी प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। नगर निगम के विनयमित कर्मचारियो को मेडिकल अलाउंस दिये जाने, प्रधानमंत्री आवासस योजना के ए एच पी घटक अंतर्गत परियोजना पूर्ण करने हेतु राष्ट्रीय आवास बैंक से ऋण लेन,े देवास गेट बस स्टेंड को तोड़कर पुर्ननिर्माण करने, मुख्यमंत्री अधोसंरचना तृतीय चरण अंतर्गत सिंधी कालोनी चौराहे से हरिफाटक ओव्हर ब्रिज तक सेंट्रल लाइटिंग व डिवाईडर का कार्य में बाधक मूत्रालय को हटाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।

यह भी पढ़े- पति को पेड़ से बांधा और पत्नी के साथ किया गैंगरेप

सम्मिलन में एमआईसी सदस्य शिवेन्द्र तिवारी, दुर्गा चौधरी, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, गब्बर भाटी, गब्बर कुंवाल, पंकज चौधरी, दिलीप परमार, सपना सांखला, पूनम जायसवाल आदि ने बहस में भाग लिया । अंत में महापौर मुकेश टटवाल ने अपना व्यक्तव्य दिया। सम्मिलन में नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, दिनेश चौरासिया, उपायुक्त योगन्द्र पटेल, कृतिका भीमावत, मनोज मौर्य, संजेश गुप्ता, आरती खेडेकर, सहायक आयुक्त प्रदीप सेन, तेजकरण गुनावदिया सहित सभी नगर निगम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े- रेप पीड़िता नग्न अवस्था में घूमती रही पर लोगों को नही आई तरस

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

भाजपा नेता से मांगी रिश्वत, गिरफ्तार हुआ सब इंजीनियर

सीएम डॉ. मोहन यादव की उज्जैन को सौगात: 800 लोगों को मिलेंगा रोजगार

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker