अपना उज्जैन

खुले में कौन फेंक रहा कचरा

स्टेण्डअप मिटिंग में निगम आयुक्त ने किया वार्ड नोडल का मार्गदर्शन
उज्जैन। लगातार कचरा संग्रहरण वाहनों के बावजूद शहर के कई हिस्सों में खुले में कचरा फेंका जा रहा है, आखिर क्या कारण है, इसके लिए सभी वार्ड नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मेड से चर्चा करे और लोगों को समझाईश दी जाये कि वह खुले में कचरा ना फेंके।

यह बात निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा बुधवार को ग्राण्ड होटल पर स्टैंडअप मिटिंग में झोन नोडल, वार्ड नोडल एवं सफाई व्यवस्था में लगे अधिकारीयो-कर्मचारीयों से शहर की सफाई व्यवस्था का फिडबैक लेते हुए कहीं। आपने कहां कि हमे शत-प्रतिशत जीवीपी पॉइंट खत्म करना है इसलीए यह फोकस करना है कि कौन-कौन से क्षेत्र हैं जहां जीवीपी पॉइंट अभी भी बन रहे है, इसका निराकरण करेंगे और चिह्नित करेंगे की किन लोगो द्वारा कचरा खुले में फेंका जा रहा है।

सेग्रीकेशन ठीक से हो…

आयुक्त ने यह भी कहां कि वार्ड नोडल अपने-अपने वार्डों मे यह सुनिश्चित करेंगे की वार्डों में कचरे का सेग्रीकेशन ठीक तरह से हो रहा है या नहीं कही पर मिक्स कचरा तो नहीं दिया जा रहा है इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे। बारिश के मौसम मे लगातार यही फोकस करना है कि जहां जलभराव की समस्या आ रही है इसका निराकरण कैसे करें जिससे कि वर्षा के दौरान जलभराव ना होने पाए।

नोडल अधिकारी दे समझाईश

वार्ड नोडल अपने वार्डों में सम्बन्धित मेट से चर्चा करते हुए माइक्रोप्लान की जानकारी लेंगे की किस प्रकार वार्ड में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाती हैं। प्रत्येक वार्ड में कचरा गाड़ियों का टीपीएम वार्ड की सुविधा के अनुसार बनाया गया है जिसके अनुसार वार्डों में कचरा गाड़ियों का समय निर्धारण किया गया है वार्ड नोडल अपने अपने वार्डों के मेट से चर्चा करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि रहवासियों की सुविधा के लिए क्या कचरा गाड़ियों का समय परिवर्तन किया जा सकता है।

और भी है खबरे…
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की हैरतअंगेज तस्वीरे…
स्वीकृति मिली तो कर सकेंगे नीलगाय का शिकार
डीजी जेल ने किया भैरवगढ़ जेल का औचक निरीक्षण
विश्वविद्यालय के करीब 90 दैवेभो कर्मी स्थाई हुए
जहरीली शराब बेची तो अजीवन कारावास
पीएचई विभाग के पूर्व प्रभारी अपर आयुक्त ने दिखाया कमाल
महाकाल की दूसरी सवारी में ठाठबाट से निकले श्री चंद्रमोलीश्वर
2 दर्जन से अधिक ट्रेनों के संचालन करने की चर्चा
Ujjain पुलिस ने अंर्तराज्यीय गिरोह के 32 बदमाशों को दबोचा
76 ग्राम पंचायतों में 18 प्लस व्यक्तियों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन
EXCLUSIVE : एमपी में लेजर गन लगाएगी गाड़ियों की रफ्तार और मौत पर ब्रेक, जानिए क्या है ट्रैफिक पुलिस की तैयारी

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker