नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी की हत्या
- निंबाहेड़ा पुलिस की सूचना पर हुआ खुलासा, आरोपी पोतों को गिरफ्तार करने गई पुलिस

उज्जैन। नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी की मुसली से सिर फोड़कर पोतों ने हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी घर में से नगदी और आभूषण लेकर बाइक से फरार हो गए। राजस्थान निंबाहेडा पुलिस ने जब उन्हे शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा तो इस हत्या कांड का खुलासा हुआ। सूचना मिलने पर महाकाल पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे से शव बरामद किया। पुलिस की टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए निंबाहेड़ पहुंची।
यह भी पढ़े- वीडी मार्केंट की एक महिला ने किटी पार्टी ग्रुप बनाकर की महिलाओं से करोड़ों की ठगी
हरसिद्धि मंदिर के पीछे स्थित राम स्नेही आश्रम के कमरे में किराए से रहने वाले मोहनलाल पिता दुलीचंद शर्मा 65 साल की दूसरी पत्नी सेंवबाई निवासी भीलवाड़ा के बेटे के दो बेटे बालकृष्ण और दिलखुश ने गुरूवार रात में लोहे की मुसली से सिर फोड़कर दादा मोहनलाल की हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों आरोपी घर में से नगदी और सोने-चांदी के आभूषण समेट कर बाइक से भाग निकले। दोनों बाइक से भीलवाड़ा जा रहे थे। इसी दौरान निंबाहेडा में वाहन चैकिंग कर रही पुलिस ने दोनों को रोका और तलाशी ली तो उनके पास आभूषण और नगदी मिले।
यह भी पढ़े- भाजपा विधायक के कार्यालय के नीचे खूनी संघर्ष
पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो उन्होने दादा की हत्या कर नगदी और आभूषण लेकर भागने की जानकारी दी। पोते बालकृष्ण और दिलखुश के द्वारा किए गए खुलासे के बाद निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने महाकाल थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम रामस्नेही आश्रम पहुंची और कमरा खोलकर देखा तो वह मोहनलाल की खून से सनी हुई लाश मिली। वहीं समीप पुलिस को लोहे की मुसली और इमानदस्ता भी मिला। उक्त घटना के बाद पुलिस ने मोहनलाल के सगे बेटों को जानकारी दी हैं।
यह भी पढ़े- निगम अपर आयुक्त के सामने युवती ने निगम कर्मचारी को पीटा
मनासा में रहते है सगे बेटे
पुलिस ने बताया कि मृतक मोहनलाल कुछ साल पहले ही नगर निगम से सेवानिवृत्त हुआ था। उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई थी। जिसके बाद उसने दूसरी शादी कर ली। पहली पत्नी से उसके दो बेटे है जो कि मनासा में अपनी नानी के घर रहते है। घटना के बाद पुलिस ने उसके सगे बेटो को इसकी सूचना दे दी हैं।
यह भी पढ़े- पहले पत्नी की हथोड़े से हत्या की फिर खुद ने लगा ली फांसी
भीलवाड़ा से लाया था काम करने के लिए
पुलिस ने बताया कि मोहनलाल की दूसरी पत्नी राखी मनाने के लिए अपने भाई के घर भीलवाड़ा गई हुई थी। दूसरी पत्नी के दो बेटे और एक बेटी है। उनमें से ही एक बेटे के बच्चे दोनों हत्यारे है। उन्हे कुछ समय पहले ही मोहनलाल भीलवाड़ा से काम करने के लिए लेकर आया था। उसने दोनों को एक दुकान खुलवाकर काम पर लगा दिया था।
इनका कहना है
वृद्ध की हत्या की सूचना निंबाहेड़ा पुलिस द्वारा मिली थी। जिसके बाद कमरे से शव बरामद किया गया। निंबाहेड़ा में पकड़ाए दोनों युवकों को लेने के लिए टीम वहां रवाना कर दी हैं।
- अजय वर्मा, महाकाल थाना प्रभारी
यह भी पढ़े- महाकाल लिखी शॉर्ट्स पहनकर पहुंच गए मंदिर
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…