अपना उज्जैनराजनीति

कांग्रेस नेता बोस ने नही भरे 30 करोड़

-महिदपुर रोड थाना पुुलिस ने दर्ज की एफआईआर

उज्जैन। महिदपुर के दिग्गज कांग्रेस नेता दिनेश जैन बोस के खिलाफ खनिज विभाग के अधिकारी द्वारा 30 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का अर्थदंड जमा नही करवाने के मामले में पुलिस थाने में शिकायत की गई थी, जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

महिदपुर रोड थाना पुलिस ने बताया कि महिदपुर रोड निवासी दिनेश जैन बोस पिता मांगीलाल जैन के खिलाफ सहायक खनिज अधिकारी महेन्द्र पटेल ने एक शिकायती आवेदन दिया था। जिसके जांच के बाद दिनेश जैन बोस के खिलाफ धारा 379, 414 और अवैध उत्खनन अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। न्यायालय द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद भी कांग्रेसी नेता दिनेश जैन बोस ने अवैध रेत खनन के मामले में 30 करोड 29 लाख 25 हजार 600 रुपए का जुर्माना जमा नहीं किया था। 

यह भी पढ़े- पदयात्रा: जनविरोधी नितियों से जनता परेशान

नही करवाई राशि जमा

पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में न्यायालय में की गई समस्त अपील खरीज होने के बाद भी दिनेश जैन बोस ने अर्थदण्ड की राशि जमा नहीं की। हाई कोर्ट के आदेश पर कलेक्टर द्वारा 16 जुन 2021 को सूचना पत्र जारी कर 7 दिन के अंदर 30 करोड रुपए से अधिक की जुर्माना राशि जमा करवाने के आदेश दिए गए थे। लेकिन उस पर भी दिनेश जैन बोस ने कोई अमल नहीं किया। यहीं कारण है कि बुधवार को खनिज अधिकारी की शिकायत के बाद कांग्रेसी नेता के खिलाफ केस दर्ज किया गया। 

यह है पूरा मामला…

उल्लेखनीय है कि 29 मई 2014 को राजस्व एवं खनिज विभाग की टीम ने ग्राम बपैय्या में अवैध रेत खनन की शिकायत के बाद छापा मारा था। जांच के दौरान कांग्रेस नेता दिनेश जैन बोस द्वारा अवैध रूप से रेत खनन करने का मामला सामने आया था। इस मामले में खनिज विभाग द्वारा प्रकरण बनाकर अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष पेश किया गया था। जिस की सुनवाई करते हुए 19 फरवरी 2016 को दिनेश जैन बोस पर अवैध खनन करने पर 30 करोड़ 29 लाख 25600 रूपए का अर्थदंड किया गया था।

न्यायालय की ली थी शरण

30 करोड रुपए से अधिक के अर्थदण्ड के खिलाफ कांग्रेसी नेता दिनेश जैन बोस ने अपर आयुक्त उज्जैन संभाग के न्यायालय में अपील की थी, लेकिन उक्त अपील निरस्त कर दी गई। इसके बाद जैन ने न्यायालय राजस्व मंडल ग्वालियर के समक्ष एक बार फिर से अपील की लेकिन यहां से भी उनकी अपील खारिज हो गया तथा अर्थदंड यथावत रखा गया था।

कौन है दिनेश जैन बोस

महिदपुर रोड़ निवासी दिनेश जैन बोस कांग्रेस नेता है, हालांकि इन्होंने दो बार पार्टी से बगावत कर महिदपुर विधानसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन दोनों ही बार भाजपा प्रत्याशी के सामने इनकी हार हुई। हालांकि इन्होंने जब-जब भी चुनाव लड़ा यह कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मुसिबत बने यहीं कारण है कि दोनों विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की शर्मनाक हार हुई। कमलनाथ सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ् ही दिनेश जैन बोस को वापस कांग्रेस में लेकर आये।

और भी है खबरे…

बरसते पानी में भी आयुक्त किया निरीक्षण

पासपोर्ट बनवाने का आसान तरीका-easy way to get passport

किसानों के सम्मान में पदयात्रा

योग शिक्षिका ने की आत्महत्या

गांजा तस्करी में उज्जैन से पकड़ाये दो युवक

मियावाकी पद्धति लगाये पौधे, मिलेंगी ज्यादा आक्सीजन

स्मार्ट सिटी सीईओ को हटाया

महाकाल मंदिर व्यवस्था पर कैलाश विजयर्गीय भारी

बिल्डर ने बनाई फर्जी भवन अनुज्ञा

शराब की दुकानों से चुराते थे वाहन

प्लाटर ऑफ़ पेरिस की मुर्तियों पर प्रतिबंध

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button
मध्यप्रदेश का गोवा बना हनुवंतिया टापू ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में की खुदकुशी Border Security Force (BSF) में 90 पदों के लिए भर्ती, ऐसे करे आवेदन National Law Institute University मे 11 पदों के लिए भर्ती IPL 2022: रविंद्र जडेजा के 1 रन की कीमत 13 लाख 79 हजार से अधिक LIC Saral Pension Scheme में पाएं 12,000 रुपए की पेंशन

Adblock Detected

Please turn off adblocker