भाजपा के पूर्व विधायक और महिला एसडीएम के बीच तू-तू, मैं-मैं… watch viral video

पूर्व विधायक ने कहां नौकरी से निकलवा दूंगा… तो जवाब में महिला एसडीएम ने कहां हिम्मत हो तो नौकरी से निकलवा के दिखा.. चल दफा हो यहां से…
– कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर साधा निशाना, वीडियों जमकर हो रहा वायरल
मध्यप्रदेश के उज्जैन भाजपा के पूर्व विधायक (BJP MLA) शांतिलाल धबाई और महिला एसडीएम (SDM) निधि सिंह के बीच हुई तू-तू, मैं-मैं वाला वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक महिला एसडीएम को नौकरी से निकलवाने की धमकी दे रहे है, वहीं महिला एसडीएम भी पूर्व विधायक को जमकर लताड़ लगाते हुए दिखाई दे रही है। इस वीडियों के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
Also read- जिला पंचायत में भाजपा का बनेगा बोर्ड या अपने ही बिगाड़ेंगे खेल
Also read- कुख्यात सटोरिये रवि पमनानी के अवैध ठिकानों पर चली जेसीबी- देखे वीडियों
नेताओं की बदजुबानी और अधिकारियों द्वारा नेताओं को लताड़ लगाने के वैसे तो कई मामले इसके पहले भी सामने आ चुके है, लेकिन उसके बावजूद यह सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है, अब बड़नगर से पूर्व विधायक रहे शांतिलाल धबाई और महिला एसडीएम निधि सिंह के बीच तू-तू, मैं-मैं वाला वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पूर्व विधायक जहां एसडीएम को नौकरी से निकलवाने की धमकी दे रहे है, वहीं महिला एसडीएम भी दमदारी से जवाब देते हुए कह रही है कि हिम्मत हो तो नौकरी से निकलवा के दिखाओं… जो हो सके कर लेना चल दफा हो यहां से…
Also read- कार में बैठकर चला रहे थे क्रिकेट का सट्टा
वायरल वीडियों में यह हुई बहस…
बताया जाता है कि यह मामला मंगलवार का है। वीडियो में पूर्व विधायक के धमकाने पर एसडीएम ने कहा- तमीज से बात करो… तू कौन होता है मुझसे पूछने वाला कि कितने दिन नौकरी करूंगी… हिम्मत है तो हटवाकर दिखा… चल निकलवाकर दिखा… दफा हो यहां से…।
Also read- नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी के खिलाफ उज्जैन में धोखाधड़ी की शिकायत
यह है पूरा मामला…
बताया जाता है कि मंगलवार को बड़नगर शहर के बंगरेड इलाके के लोगों ने घरों में बारिश का पानी घुसने की शिकायत एसडीएम निधि सिंह से की थी, जिसमें बताया गया था कि मदन नागर के रास्ते में अवरोध लगाने से पानी घरों में भर रहा है। इस पर एसडीएम अमले के साथ मंगलवार को पानी निकासी में आ रही बाधा हटवाने पहुंची थीं। तभी पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई भी समर्थकों के साथ पहुंच गए। बताया जा रहा है कि बड़नगर से केसुल के लिए रास्ता बनाया जा रहा है। रास्ते के किनारे पूर्व विधायक के एक समर्थक का खेत है। इसमें भी पानी भरा था। पूर्व विधायक चाहते थे कि पहले इस खेत से पानी निकालें।
बडनगर से पूर्व भाजपा विधायक शांतिलाल धाबाई का एसडीएम ने किया शब्दों से सम्मान…..
भाजपा सरकार में अधिकारियों का जनता और जनप्रतिनिधियो के प्रति ऐसा ही है रवैया… pic.twitter.com/XEnHm2c4J1
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 13, 2022
कांग्रेस ने किया ट्वीट…
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समन्वयक व मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष नरेंद्र सलूजा ने पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई और एसडीएम निधि सिंह के बीच हुई इस तू-तू, मैं-मैं का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा…’बडनगर से पूर्व भाजपा विधायक शांतिलाल धबाई का एसडीएम ने किया शब्दों से सम्मान.. भाजपा सरकार में अधिकारियों का जनता और जनप्रतिनिधियों के प्रति ऐसा ही है रवैया..।
Also read- भाजपा नेता के भतीजे चला रहे थे IPL का सट्टा
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे
होटल कर्मचारी के बैंक खाते में तीन महीने में 5 करोड़ का ट्रांजेक्शन