धनतेरस पर किसान से मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा
- खेत पर बिजली का पोल लगाने के नाम पर मांगे थे 8 हजार रुपए

उज्जैन। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मंगलवार को ग्राम घिनोदा चौपाटी से एक लाइनमेन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लाइनमेन ने खेत में विद्युत पोल लगाने नाम पर किसान से 8 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत किसान ने लोकायुक्त को की थी।
यह भी पढ़े- दूसरी मंजिल से गिरे मजदूर के पेट में घूसे तीन सरिये
गौरतलब है कि ग्राम घिनोदा में रहने वाले किसान पवन संगीत्रा के खेत में बिजली पोल लगा था। खेत हांकने के दौरान ट्रैक्टर की टक्कर से बिजली का पोल टूट गया था। नया पोल लगाने के लिए लाइनमैन रामचंद्र धाकड़ ने 8 हजार रुपए मांगे थे। संगीत्रा ने 4 हजार रुपए एडवांस दे दिए थे। इसके बाद किसान ने लोकायुक्त को इसकी सूचना कर दी। मंगलवार को शेष 4 हजार रुपए लेने के लिए लाइनमैन घिनोदा चौपाटी पर बुलाया गया। जहां पहले से ही लोकायुक्त की टीम उसका इंतजार कर रही थी। जैसे ही वह आया और उसने किसान के हाथों से रिश्वत ली वैसे ही टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।
यह भी पढ़े- महाकाल में रूपचौदस और दिवाली 31 को मनाई जायेंगी
चार दिन पहले की थी शिकायत
किसान पवन सगीत्रा ने 25 अक्टूबर को लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन को लिखित शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया था कि खेत पर बिजली का खंबा ट्रैक्टर की टक्कर लगने से गलती से गिर गया था। जिसको वापस लगवाने के लिए बिजली कंपनी घिनोदा ,जिला उज्जैन के लाइनमैन रामचंद्र धाकड़ ने 8 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है।
यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश कर्मचारियों और अधिकारियों को सीएम ने दिया दिवाली का तोहफा
इनका कहना है
किसान के खेत पर ट्रैक्टर से बिजली को पोल गिर गया था। जिसे वापस लगवाने के नाम पर लाइनमेन ने 8 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। ट्रेप की कार्रवाई के दौरान लाइनमेन को 4 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। – बसंत श्रीवास्तव, लोकायुक्त निरीक्षक
यह भी पढ़े- प्राइवेट स्कूल टीचर से दुष्कर्म, खाया जहर मौत
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…