अवैध पटाखा बाजार में आग, 40 दुकानें खाक
गुना के सिरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ हादसा, कलेक्टर ने दिये जांच के आदेश

गुना। सिरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मार की मऊ में शनिवार को हाट बाजार के अवैध पटाखा बाजार में आग लग गई। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे में बाजार में लगी 40 से ज्यादा पटाखा दुकानें, 7 बाइक व 2 ट्रैक्टर जलकर खाक हो गए। कस्बे में पूरा पटाखा बाजार सज गया था और पुलिस व प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी।
यह भी पढ़े- बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी ही सहेली के साथ की लूट
बताया जाता है कि किसी भी दुकानदार के पास कोई लाइसेंस नहीं था, इस पटाखा बाजार के पीछे ही खेत में हाट बाजार सजा हुआ था जिसमें सैकड़ों दुकानें थीं जो कपड़े की चादरों से बनाई गई थीं। यदि आग यहां तक पहुंच जाती तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी। दुकानदारों का कहना है कि घटना में करीब 1 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़े- जमीन विवाद में दो भाइयों को मारी गोली
इनका कहना है…
एसडीएम और प्रशासनिक अमले को मौके पर भेजा है। यदि पटाखा बाजार दुकानें बिना लाइसेंस के चल रही हैं तो इसकी जांच कराएंगे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। –डॉ. सतेंद्र सिंह, कलेक्टर
यह भी पढ़े- मिस इंडिया निकिता पोरवाल आयेंगी उज्जैन
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…