ससुर से हुए विवाद में होने वाले जमाई की हत्या
- मटन के 2500 के लिए युवक की हत्या, बीच-बचाव करने आया था मृतक

उज्जैन। नागदा में शुक्रवार को ढाई हजार रुपए को लेकर हुए विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। युवक अपने होने वाले ससुर के विवाद को रोकने के लिए बीच बचाव करने आया था। इस दौरान करीब 6 लोगों ने चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी। युवक की दो महीने बाद शादी होने वाली थी।
यह भी पढ़े- पुलिस लाइन में हुआ बलवा, भीड़ नियंत्रण के लिए हुआ बल प्रयोग
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागदा के एप्रोच रोड में रहने वाले मुनीर खान की मटन की दुकान घर के बाहर ही है। मुनीर का होने वाला दामाद जीशान पिता जावेद अली निवासी खजराना इंदौर उसके घर आया हुआ था। इस दौरान पहले से सलमान के साथ मटन के रुपए के लेन देन को लेकर चल रहे विवाद में मटन की दुकान संचालित करने वाला सलमान अपने अन्य साथियों के साथ शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे रुपए मांगने के लिए मुनीर खान की दुकान पर पहुंचा।
यह भी पढ़े- एक साल बेमिसाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के एक वर्ष के कार्यकाल पर उत्सव
बीच बचाव में गई जीशान की जान
इस दौरान दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया, इस विवाद में मुनीर खान और सलमान के बीच बचाव करने पहुंचे जीशान पर सलमान और उसके साथियों ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे जीशान की मौत हो गई। वहीं मुख्य आरोपी सलमान और उसके दोस्त इमरान घायल हो गए। मुनीर को भी घायल अवस्था में नागदा के जन्मजय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक जीशान की दो महीने बाद शादी होने वाली थी। फिलहाल पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़े- सीएम राइज स्कूल में छेड़छाड़, परिजनों ने किया हंगामा
मटन के रुपए को लेकर हुआ था विवाद
घायल मुनीर खान ने बताया कि मुख्य आरोपी सलमान भी मटन की दुकान संचालित करता है। दो तीन-दिन से वो 2500 रुपए लेने के लिए आ रहा था। शुक्रवार को भी वो पहुंचा तो मैंने उसे शनिवार को देने को कहा। जिस पर उसने और उसके साथ आए इमरान फैजल, सैफू और अन्य लोगों ने गालियां देना शुरू कर दी। जिसके बाद मैंने उसे रोका तो उसने चाकू निकालकर हमला कर दिया। इस दौरान उसके साथ आए लोगों ने मुझे पकड़ लिया। इधर आरोपी पक्ष का कहना है कि मुनीर से सलमान ने बाइक खरीदी थी, जो की चोरी हो गई। चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सलमान को बाइक के पेपर की जरूरत थी। उसके लिए वो दो-तीन दिन से चक्कर काट रहा था। इसको लेकर दोनों के बीच शुक्रवार को विवाद हो गया।
यह भी पढ़े- PM Awas Yojana 2.0 का दूसरा चरण शुरू, ऐसे करे आवेदन
इनका कहना है…
मुनीर खान और सलमान के बीच फिलहाल मटन के पैसों को लेकर हुए विवाद की घटना सामने आई है। इसमें जीशान नामक युवक की हत्या हो गई। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि पांच फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।- बृजेश श्रीवास्तव– सीएसपी
यह भी पढ़े- साइन बोर्ड से कटी इंजीनियर की गर्दन, मौत
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…