भोपाल। स्पा सेंटर्स की आड़ में सेक्स रैकेट चलने की सूचना के बाद पुलिस ने शहर के स्पा सेंटर्स पर छापा मार कार्यवाही करते हुए 35 युवतियां और 33 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है। क्राइम ब्रांच समेत 250 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने ये कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि ग्राहकों को मोबाइल पर लड़कियों की फोटो और प्रोफाइल भेजी जाती थी।
यह भी पढ़े- युवती के साथ प्रकाश बनकर होटल में ठहरा था सेफ अहमद
भोपाल क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने शनिवार शाम 6 बजे से छापामार कार्यवाही शुरू करते हुएएमपी नगर में स्थित मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर, मानसरोवर में नक्षत्र स्पा सेंटर, ज्योति टॉकिज के पास नाहरे स्पा सेंटर, नेहरू नगर स्थित ताज व क्लासिक स्पा सेंटर और बाग सेवनिया स्थित ग्रीन वैली स्पा सेंटर में कार्रवाई की गई। अकेले ग्रीन वैली स्पा सेंटर से 22 युवतियां और 18 युवकों को आपत्तिजनक हालात में पकड़ा गया। जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई शहर के कई स्पा सेंटर बंद हो गये। क्राइम ब्रांच ने सभी 68 आरोपियों को एमपी नगर थाना, कमला नगर थाना और बागसेवनिया थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। बाग सेवनिया इलाके में चल रहे स्पा सेंटर में छापे के बाद दो पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। पुलिस उनकी सीडीआर निकलवा रही है।
यह भी पढ़े- चायना डोर से अगर उड़ाई पतंग तो पुलिस करेंगी गिरफ्तार
स्पा सेंटर की आड़ में चला रहे थे सेक्स रैकेट
क्राइम ब्रांच पुलिस ने करीब 10 स्पा सेंटर पर रेड की थी, इसमें 5 ऐसे ठिकाने मिले जहां स्पा सेंटर की आड़ में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस की अलग-अलग ठिकानों पर रेड हुई तो कई अन्य क्षेत्रों में संचालक अपना स्पा सेंटर बंद कर भाग गए। जिसके चलते कई स्थानों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाई। रेड के बाद पुलिस मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल भी गई थी लेकिन वहां सभी स्पा सेंटर बंद मिले। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार की शिकायतें आ रही थी। इसी को लेकर स्पा सेंटरों पर दबिश दी गई। स्पा सेंटर संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े- महाकाल मंदिर की आईडी ब्लॉक कर बेचते थे भस्म आरती
कहां-कितने आरोपी पकड़े गए
ग्रीन वैली स्पा सेंटर बाग सेवनिया से 22 लड़की और 18 लड़के पकड़े गए। शहर में सबसे बड़ी कार्रवाई इसी सेंटर पर हुई। इनमें अधिकतर लड़कियां शहर की थीं। कई लड़कियां बाहरी भी निकलीं। पुलिस सभी का बैकग्राउंड खंगाल रही है। वहीं नक्षत्र मान सरोवर कॉम्प्लेक्स एमपी नगर से 4 युवतियां और 4 युवक पकड़े गए। इसके अलावा मिकाशो फैमिली स्पा एंड पर्चकर्म सेंटर आरके टॉवर एमपी नगर से 3 लड़की और 5 लड़के पकड़े गए। वहीं वैलनेस स्पा कमला नगर से 6 युवतियां और 6 पुरुष पकड़े गए।
यह भी पढ़े- प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होंगे चारों शंकराचार्य
सोशल मीडिया से भेजते थे लड़कियों के फोटो
पुलिस ने जहां छापामार कार्यवाही की उन सभी स्पा सेंटरों पर हर उम्र की लड़की मौजूद थी। ग्राहकों को पसंद कराने के लिए मोबाइल पर उनकी प्रोफाइल भेजी जाती थी। कई दलालों के मोबाइल में लड़कियों की प्रोफाइल मिली हैं। ग्राहकों को यह प्रोफाइल वॉट्सऐप सहित अन्य सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से भेजी जाती थीं। ग्राहकों के अपॉइंटमेंट आॅनलाइन होते थे। पुलिस सभी के मोबाइल खंगालेगी। इन सेंटर पर कई लड़कियां बाहरी शहरों की मिलीं। पुलिस को शक है इनमें कई छात्राएं भी हो सकती हैं। लड़कियों के पते के आधार पर उनका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। शुरूआती जांच में पता चला है ग्राहक से मिलने वाली रकम में मोटा हिस्सा स्पा सेंटर संचालकों को जाता था। बाकी रकम लड़की और दलाल के हिस्से में आती थी।
इनका कहना है
भोपाल के कई इलाकों में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर शनिवार शाम को एमपी नगर, बागसेवनिया और कमला नगर इलाके में स्थित स्पा सेंटरों में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान स्पा सेंटरों से शराब की बॉटल, शक्तिवर्धक टैबलेट सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। जांच के बाद स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने वाले दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।- मुख्तार कुरैशी, एडिशनल डीएसपी
यह भी पढ़े- PM Awas Yojana 2.0 का दूसरा चरण शुरू, ऐसे करे आवेदन
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…