प्रदेश

मुख्यमंत्री ने किया प्रदेश की पहली मेडिसिटी का भूमि पूजन

- तीन साल में बनकर होगी तैयार, 592.3 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, 550 बेड का बनेगा अस्पताल

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में बनने वाली प्रदेश की पहली मेडिसिटी (मेडिकल कॉलेज) का भूमि पूजन गुरूवार को संपूर्ण विधिविधान के साथ किया। 592.3 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन के दौरान सीएम यादव ने कहा की यह हमारा एकमात्र ऐसा प्रोजेक्ट है जहां पर 13 मंजिल की हाईराइज बिल्डिंग्स बनाई जाएगी। यहां पर सभी प्रकार की चिकित्सा पद्धति से इलाज होगा।

यह भी पढ़े- उज्जैन में मेडिकल कॉलेज: मुख्यंमत्री डॉ. मोहन यादव की सौगात

मेडिकल कॉलेज

उज्जैन में 58 सालों से मेडिकल कॉलेज की मांग को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की पहली मेडिसिटी की आधारशिला रखकर पूरा कर दिया। गुरूवार को मेडिकल कॉलेज (मेडिसिटी) के लिए भूमिपूजन किया गया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री राजेश शुक्ल, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, राज्य सभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा, सतीश मालवीय, नगर निगम सभापति कलावती यादव, महापौर मुकेश टटवाल आदी उपस्थित थे। 14.97 एकड़ जमीन पर 550 बेड की क्षमता वाला अत्याधुनिक अस्पताल होगा। 150 मेडिकल छात्रों की शिक्षा भी यहीं होगी।

यह भी पढ़े- CBSE परीक्षा 2025: 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से होगी शुरू

अयोध्या भेजी महाकाल की लड्डू प्रसादी

इससे पहले सीएम ने अयोध्या के लिए महाकाल मंदिर की लड्डू प्रसादी से भरे रथ को रवाना किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन हो, हम कैसे पीछे रहें, महाकाल के प्रांगण से 1 लाख 11 हजार 111 लड्डू पहुंचाए जा रहे हैं। जनकपुर नेपाल में आयोजित श्री राम-सीता विवाह उत्सव में आने वाले भक्तों को यह प्रसाद बांटा जाएगा। इससे पहले 22 जनवरी 2024 को भी अयोध्या में श्री रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महाकाल मंदिर से 5 लाख लड्डु पहुंचाए गए थे।

यह भी पढ़े- दो महीने बाद कांग्रेस विधायक पुत्र की हुई गिरफ्तारी

मेडिकल कॉलेज

डॉ. अम्बेडकर की नवीन प्रतिमा का अनावरण

उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन के बाद टावर चौक पर भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की नवीन प्रतिमा का अनावरण किया। उल्लेखनीय है कि जुलाई 2024 में किसी शरारती तत्व ने डॉ. भीमराव अंबडेकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया था। जिसके बाद से डॉ. अम्बेडकर के अनुयायी प्रतिमा को दोबारा लगाने की मांग कर रहे थे। गुरुवार को सीएम ने 12.50 लाख से बनी प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत देश के निर्माण में हमारे सभी महापुरुषों का अमूल्य योगदान है।

यह भी पढ़े- भाजयुमो नेता की सगाई में पहुंची प्रेमिका: शादी भी हो गई कैंसिल

समाज के कमजोर वर्ग को बाबा साहेब ने सशक्त किया और आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि महापुरुषों की प्रतिमाओं के साथ भविष्य में किसी तरह की छेड़छाड़ न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा प्रतिमाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर प्रतिमा की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रतिमा के आसपास के स्थल का सौंदर्यीकरण एवं विद्युत साज सज्जा भी की गई है।

यह भी पढ़े- सावधान: व्हाट्सएप पर आया इंविटेशन खाली कर सकता है बैंक अकाउंट

उज्जैन को मिला सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्क का अवॉर्ड

उज्जैन-देवास रोड स्थित विक्रम उद्योगपुरी को देश का सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्क होने का गौरव प्राप्त हुआ है। देशभर के 18 राज्यों के औद्योगिक विकास निगमों से इस अवॉर्ड के लिए 140 औद्योगिक पार्कों ने पंजीकरण कराया था। आॅनलाइन आवेदनों की स्क्रीनिंग और मूल्यांकन के बाद चुने गए पार्कों का फिक्की की टीम ने साइट निरीक्षण किया। अंतिम चयन के लिए दस्तावेजों और साइट निरीक्षण के आधार पर अंक दिए गए, जिनके आधार पर रैंकिंग तय हुई। इसमें उज्जैन की विक्रम उद्योगपुरी को देश का सबसे स्वच्छ औद्योगिक पार्क का सम्मान मिला। वहीं समारोह में कुल 12 औद्योगिक पार्कों को स्वच्छता के लिए सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े- महिला की हत्या: लिव इन पार्टनर ने प्रेमिका को मारी गोली

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

मेक्स केयर अस्पताल में हुआ दर्दनाक हादसा, दो कर्मचारी झुलसे

सरपंच और महिला मित्र को पत्नी ने सरेराह पीटा

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker