निर्माण अनुमति दें और अवैध निर्माण रोकें- आयुक्त
नगर निगम आयुक्त ने दिये निर्देश विकास कार्य में समस्त अधिकारी तालमेल से कार्य करें

उज्जैन। शासन की मंशा को साकार रूप प्रदान करने हेतु निगम के समस्त अधिकारी परस्पर तालमेल से कार्य करें। कालोनी विकास और निर्माण अनुज्ञा सम्बंधी कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण करें। जहां अवैध निर्माण हो रहे है, उन्हें रोका जाये और जिन्होंने निर्माण की अनुमति मांगी है, नियमानुसार उन्हें जल्द से जल्द अनुमति प्रदान करे।
यह भी पढ़े- सब इंजीनियर 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
यह निर्देश निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने भवन निर्माण अनुज्ञा शाखा और कालोनी सेल की बैठक में देते हुए आयुक्त ने कालोनियों के विकास, 2016 के बाद की कालोनियों के सर्वे, 2016 के बाद व पूर्व की कालोनियों में निर्माण अनुज्ञा जारी किये जाने तथा सम्पूर्ण शहर में विभिन्न झोन कार्यालयों अन्तर्गत लम्बित भवन अनुज्ञा प्रकरणों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। बैठक में अधीक्षण यंत्री आरआर जारोलिया, कार्यपालन यंत्री पीसी यादव, जगदीश मालवीय, झोनल अधिकारी डीएस परिहार, हर्ष जैन, भवन निरीक्षकगण और जनसंपर्क अधिकारी रईस निजा़मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े- पुलिस थाने में गोलीकांड: चैम्बर में घूसकर एसआई ने टीआई को मारी गोली
भवन अनुज्ञा समय पर जारी करे
निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि 2016 के पूर्व की जो 34 कालोनियां वैध की गई है उनमें भवन अनुज्ञा के प्राप्त आवेदनों का निराकरण अबिलम्ब किया जा कर निर्माण अनुज्ञा जारी करें। साथ ही 2016 के बाद की अवैध कालोनियों के सर्वे उपरांत जो स्थिति सामने है उस पर आगामी कार्यवाही प्रस्तावित करें। उल्लेखनीय होगा कि सर्वे में अब तक 85 कालोनियां संज्ञान में आई हैं।
यह भी पढ़े- महाकाल दर्शन करने आ रहे युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
परस्पर तालमेल स्थापित करें
निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि विकास कार्यो से सम्बंधित प्रकरणों में निगम के सभी सम्बंधित विभागों के मध्य परस्पर तालमेल होना चाहिए। किसी प्रकरण में यदि किसी अन्य विभाग या अधिकारी के सहयोग, विभागीय टीप, जानकारी इत्यादि की आवश्यकता हो तो प्रकरण एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने के बजाय आपसी सामंजस्य और चर्चा के माध्यम से निपटाने के प्रयास करें ताकि अनावश्यक विलम्ब ना हो।
यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश में सत्ता बदलाव, शिवराजसिंह ने कहां…
अनुमति दें, अवैध निर्माण रोकें
निगम आयुक्त ने कहां कि विभिन्न झोन क्षैत्रों में भवन निर्माण हेतु प्राप्त आवेदनों को लम्बित ना रखें। मानचित्र प्राप्त होते ही प्रपत्र अवलोकन और स्थल निरीक्षण की कार्यवाही तत्काल की जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्धारित समयावधि में निर्माण अनुमति जारी हो। याद रखें अवैध निर्माण के विभिन्न कारणों में से एक कारण अनुमति में विलम्ब भी है। अवैध निर्माण के अधीकांश प्रकरण ऐसे पाए जाते हैं जो बिना अनुमति निर्माण से सम्बद्ध हैं। इसलिये अवैध निर्माण को रोकने के लिये सुगमता के साथ निर्माण अनुमति जारी की जाना सुनिश्चित करें और आम भवन निर्माणकतार्ओं को निर्माण हेतु प्रेरित करें।
यह भी पढ़े- स्टार प्लस- गुम हो किसी के प्यार में की पाखी हुई विराट की…
इंजीनियर और कांटेक्टर्स रखे ध्यान
नगर निगम आयुक्त ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि सम्बंधित निजि सिविल इंजीनियरों और भवन निर्माण कान्ट्रेक्टर्स को भी बाध्य करें कि वे स्वीकृत मानचित्र और जारी निर्माण अनुमति के अनुसार ही भवन निर्माण कार्य सुनिश्चित कराएं तथा स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध या बिना अनुमति निर्माण की प्रवृत्ति से बचें।
यह भी पढ़े- सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में भाजपा सरकार पर गरजी प्रियंका गांधी- देखे वीडियो
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
फिल्म Tiku Weds Sheru में उज्जैन की माधवी- watch video