प्रदेश

पंचायत सचिव 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई: पंचायत कार्यालय में ही पीड़ित को बुलाया, प्लॉट देने के नाम पर मांगी थी रिश्वत

उज्जैन। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़नगर तहसील की ग्राम पंचायत खड़ोतिया के पंचायत सचिव को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। सचिव ने ग्राम आबादी की भूमि पर प्लॉट देने के एवज में ग्रामीण से रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने कार्रवाई की।

यह भी पढ़े- वीडियों बनाकर स्पा सेंटर में युवक से ब्लैकमेलिंग

ग्राम खड़ोतिया निवासी फरियादी लखन पिता रामचंद्र चंद्रवंशी ने 11 फरवरी को ईओडब्ल्यू अधीक्षक दिलीप सोनी को शिकायत की थी। जिसमें लखन ने ग्राम पंचायत खड़ोतिया के पंचायत सचिव भरत लाल चौधरी (निवासी सीमलावदा, तहसील बड़नगर) द्वारा ग्राम आबादी की भूमि पर प्लॉट देने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने इसकी तस्दीक करवाई।

यह भी पढ़े- महिला सुरक्षाकर्मी और फूल विक्रेता के बीच मारपीट

पंचायत कार्यालय में ही पकड़ाया

शिकायत सही पाए जाने के बाद शुक्रवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने जाल बिछाया और लखन चंद्रवंशी को रिश्वत के रुपए देकर पंचायत सचिव भरत लाल चौधरी के पास पहुंचाया। सचिव ने रिश्वत की राशि पंचायत में ही ले ली। रिश्वत देकर जैसे ही लखन ने इशारा किया वैसे ही ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। टीम ने पंचायत सचिव के पास से रिश्वत नोट भी जब्त किए। गिरफ्तार पंचायत सचिव भरत लाल चौधरी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस भ्रष्टाचार में और कौन-कौन शामिल है।

यह भी पढ़े- मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे महाराजवाड़ा हेरिटेज होटल का लोकार्पण

कार्रवाई में शामिल अधिकारी

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक अजय कैथवास, उप पुलिस अधीक्षक अमित वट्टी, निरीक्षक अनिल शुक्ला, निरीक्षक रीमा यादव, उप निरीक्षक अर्जुन मालवीय, सहायक उप निरीक्षक अशोक राव, प्रधान आरक्षक मोहन पाल, संतोष शर्मा, विशाल बादल, गौरव जोशी, आरक्षक मनोज, चंद्रशेखर, भरत मंडलोई और राकेश जटिया शामिल थे।

यह भी पढ़े- फर्जी अंकसूची लगाकर पाई नौकरी, केस दर्ज

इनका कहना है…

गांव में प्लॉट देने के नाम पर ग्राम सचिव द्वारा 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत के बाद टीम ने सचिव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं।- दिलीप सोनी, अधीक्षक ईओडब्ल्यू

यह भी पढ़े- महिला संगीत में डांस करते हुए युवती की मौत

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

शादी समारोह में महिला का हंगामा: दुल्हे को बताया अपना पति

सिंहस्थ क्षेत्र में 2376 हेक्टेयर में बनेंगे धर्मशाला-आश्रम, हॉस्पिटल

शिप्रा घाट पर नशे में धुत मिले युवक-युवती

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker