अपना उज्जैन

महाकाल मंदिर अन्न क्षेत्र के प्रभारी सहित 3 को उम्रकैद

- पत्नी के अवैध संबंधों के चलते हुआ था मर्डर

उज्जैनमहाकाल मंदिर के सुरक्षा गार्ड की हत्या के मामले में 3 साल बाद कोर्ट का फैसला आ गया। जिला कोर्ट ने महाकाल मंदिर अन्न क्षेत्र के प्रभारी रहे निनाद काले, सुरक्षाकर्मी भावना खेड़वनकर और सुनील शर्मा को दोषी माना। तीनों को उम्रकैद की सजा सुनाई। एक आरोपी को दोषमुक्त किया गया। इस सनसनीखेज हत्या कांड में आरोपियों को सजा दिलाने में डीएनए रिपोर्ट सबसे अहम रही। चाकू मारने के दौरान सुरक्षा गार्ड के हाथ में सुनील के बाल आ गए थे। पुलिस ने इन्हीं बालों के सहारे तीनों को उम्रकैद की सजा तक पहुंचा दिया।

यह भी पढ़े- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय की अमानत से सगाई

बालों के डीएनए से मिली सजा

दिनेश की हत्या के बाद शव परीक्षण के दौरान मृतक दिनेश के दाहिने हाथ की मुट्ठी में 8-10 बाल और मृतक के शरीर पर 4-5 चोट के निशान पाये थे। मृतक के कपड़े, उसके दाहिने हाथ की इंडेक्स फिंगर एवं अंगूठे के बीच में मिले बाल को प्रिजर्व कर सील नमूना संबंध में बाल डीएनए टेस्ट के लिए सागर लेब भेजे गए। रिपोर्ट के अनुसार उक्त बाल आरोपी सुनील के होना पाया गया। जिससे, ये साबित हुआ की चाकू सुनील शर्मा ने ही मारा था।

यह भी पढ़े- उज्जैन की निकिता बनी मिस इंडिया

यह है पूरा मामला…

उल्लेखनीय है कि गत 22 अक्टूबर 2021 की रात करीब 11 बजे उज्जैन की महाकाल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि महाकाल मंदिर के सुरक्षा गार्ड दिनेश मराठा उम्र 41 वर्ष की नृसिंह घाट के समीप बसी गौंड बस्ती में घर के पास 2 बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी है। दिनेश और उसकी पत्नी भावना महाकाल मंदिर में सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी थे। पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए कई लोगों से पूछताछ की। अंत में कॉल रिकॉर्डिंग से सारा सच सामने आ गया था।

यह भी पढ़े- लाडली बहना योजना के रजिस्ट्रेशन की उड़ी अफवाह

अवैध संबंध को लेकर हुई थी हत्या

इस पूरे मामले की जांच में पता चला था कि अवैध संबंध को लेकर सुरक्षा गार्ड की हत्या की गई थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी भावना, उसके प्रेमी निनाद काले (महाकाल मंदिर अन्न क्षेत्र प्रभारी ) सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें सुनील शर्मा और रोहित सिंह पर करीब 3 वर्ष चले केस में अवैध संबंध में हत्या की बात मानते हुए कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाते हुए निनाद काले, भावना और सुनील शर्मा को दोषी मानते हुए तीनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जबकि रोहित सिंह के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिलने से उसे बरी कर दिया गया।

यह भी पढ़े- विक्रमादित्य वैदिक घड़ी: उज्जैन में स्थापित है पहली वैदिक घड़ी- जानिये विशेषताएं

25 हजार में दी थी हत्या की सुपारी

मामले का खुलासा करते हुए तत्कालीन सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया था कि वारदात के बाद निनाद काले ने दिनेश को आखिगरी बार उसके घर के पास छोड़ा था। इसी आधार पर पुलिस टीम ने काम करना शुरू किया और महज 24 घंटे में पूरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा दी थी। महाकाल मंदिर के सुरक्षा गार्ड दिनेश की पत्नी भावना का महाकाल मंदिर के अन्न क्षेत्र के प्रभारी निनाद काले से अवैध संबंध थे। जिसके चलते दोनों ने मिलकर दिनेश को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी, इसे अंजाम देने 25 हजार रुपए में दो बदमाश सुनील शर्मा और रोहित सिंह को हायर किया।

यह भी पढ़े- प्रिंसिपल ने की टीचर से अश्लील बात: ऑडियो हुआ वायरल

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

दीपावली के पहले 24 को गुरु पुष्य नक्षत्र का संयोग

सिंहस्थ 2028 के लिए 5882.14 करोड़ विकास कार्यों की मिली स्वीकृति

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker