प्रिंसिपल ने की टीचर से अश्लील बात: ऑडियो हुआ वायरल
- हिन्दुवादी संगठनों ने जताया विरोध, स्कूल संचालक ने प्रिंसिपल सहित 4 को नौकरी से निकाला

उज्जैन। जिले की माकड़ोन तहसील के एक प्रायवेट स्कूल में पदस्थ प्रिंसिपल द्वारा महिला टीचर के साथ की जा रही अश्लील बात का ऑडियो वायरल होने के बाद हिन्दुवादी संगठन के लोगों ने स्कूल का घेराव करते हुए प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। इधर स्कूल संचालक ने इस मामले में प्रिंसिपल सहित 4 को नौकरी से निकालने की बात कहीं है।
यह भी पढ़े- लाडली बहना योजना के रजिस्ट्रेशन की उड़ी अफवाह
बताया जाता है कि माकड़ोन तहसील में एक प्राइवेट स्कूल है, जो कि हायर सेकेंडरी तक संचालित होता है। सोमवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और सर्व हिंदू समाज ने स्कूल में प्रदर्शन करते हुए प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था। मंगलवार को प्रायवेट स्कूल के संचालक ने बताया कि आॅडियो के आधार पर हमने प्रिंसिपल सहित चार लोगों को नौकरी से हटा दिया है। हालांकि, वायरल ऑडियो प्रमाणित नहीं है। इसमें न तो स्कूल का नाम है और न यह पक्के तौर पर कह सकते हैं कि यह प्रिंसिपल का ही है। इसके बावजूद हमने कार्रवाई की है। बजरंग दल के संभागीय पदाधिकारी ने बताया कि करीब 10 से 12 दिन से आॅडियो वायरल हो रहा है। हमने प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की मांग की है।
यह भी पढ़े- दीपावली के पहले 24 को गुरु पुष्य नक्षत्र का संयोग
ऑडियो में चल रही बातों के यह है अंश
जो ऑडियो वायरल हो रहा है, उसमें बात करने वाले व्यक्ति का नाम प्रंसिपल का बताया जा रहा है। प्रिंसिपल किसी टीचर से निजी पलों की बात कर रहे हैं। दूसरी महिला टीचर से उनके संबंधों की जानकारी भी देते हुए सुनाई दे रहे हैं। 16 मिनट के ऑडियो में वे इंदौर और दूसरे शहरों में जाकर भी महिलाओं से संबंध बनाने की बात भी साझा कर रहे हैं। इतना ही नहीं, एक महिला टीचर को अपनी बात नहीं मानने पर उसे निकालने और दूसरी महिला टीचर को रखने की बात करते सुनाई दे रहे हैं। स्टाफ की महिला टीचर पर भी अभद्र टिप्पणी करते सुनाई दे रहे हैं। हालांकि डीबी न्यूज 24 इस आॅडियों की प्रमाणिता की पुष्टि नही करता है।
यह भी पढ़े- सिंहस्थ 2028 के लिए 5882.14 करोड़ विकास कार्यों की मिली स्वीकृति
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…