अपना उज्जैनडीबी खासप्रदेश

नगर निगम में डीजल चोरी: ट्रेक्टर से निकाला डीजल

– डीजल चोरी वीडियों हुआ वायरल तो एक्शन में आये नगर निगम आयुक्त

– वर्कशॉप प्रभारी ने निगम की बंद दुकान से जप्त किया चोरी किया डीजल

उज्जैन। नगर निगम के ट्रेक्टर-टैंकर जब पानी डालने जाते है, तो कुछ शरारती चालक खुलेआम डीजल चोरी करने से भी बाज नही आते है, एक ऐसा ही मामला उस समय सामने आया, जब बहादुरगंज स्थित आर्यसमाज मार्ग के समीप सुलभ शौचालय में पानी भरने गये टैंकर चालक ने ट्रेक्टर से डीजल चोरी किया, जिसका एक जागरूक नागरिक ने वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Also read- भैरवगढ़ जेल पहुंची 5 सदस्यीय जांच टीम: मामला जेल से सायबर क्राईम का

घटना शनिवार की है, प्रतिदिन नगर निगम द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर बने सुलभ शौचालयों में पानी भरा जाता है, निगम से एक ट्रेक्टर टैंकर पानी भरने के लिए आर्य समाज मार्ग पर स्थित सुलभ शौचालय गया था, जिसका चालक गौरव बाली है। ट्रेक्टर जब गली में खड़ा था, तभी चालक ने पाईप के जरिये एक खाली कैन में डीजल भर लिया और उसे समीप स्थित निगम द्वारा निर्मित दुकान में जाकर छुपा दिया।

Also read- उज्जैन जेल में कैदी से करवाये बड़े लोगों के फोन हैक! साइबर सेल में दर्ज हुआ केस

चालक को नही पता बन रहा है वीडियों

वैसे तो डीजल चोरी का यह खेल लंबे समय से चल रहा है, लेकिन शनिवार को ट्रेक्टर चालक को इस बात का ध्यान नही रहा कि कोई जागरूक व्यक्ति उसकी इस डीजल चोरी की हरकत को कैमरे में कैद कर रहा है। गली सुनसान होने के कारण बेखौफ होकर डीजल चालक ने केन में निकाला और उसे ले जाकर शौचालय के समीप बने मार्केंट की दुकान में रख कर ताला लगा दिया। कुछ ही देर में वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें डीजल चोरी की पूरी वारदात रिकार्ड थी।

Also read- साजिश: युवती को खरीदा और बच्चा होते ही छोड़ा लावारिस

आयुक्त अंशुल गुप्ता ने लिया एक्शन

जैसे ही डीजल चोरी की इस वारदात का पता नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता को लगा, उन्होंने तत्काल इस मामले में संज्ञान लेते हुए वर्कशॉप प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि मामले की जांच की जाये और दोषी वाहन चालक पर कार्यवाही की तैयारी की जाये। फिर क्या था आयुक्त के आदेश मिलते ही निगम टीम सक्रिय हुई और मामले की पड़ताल में जुट गई।

डीजल चोरी
दुकान नंबर 13 से 25 लीटर डीजल जप्त
दुकान नंबर 13 से 25 लीटर डीजल जप्त

वायरल वीडियों में दर्शाई गये स्थान पर जैसे ही वर्कशॉप प्रभारी विजय गोयल और निगम के अन्य अधिकारी पहुंचे तो वहां उन्हें जानकारी मिली कि समीप स्थित बंद पड़ी निगम की सब्जी मंडी में बनाई गई कुछ दुकानों पर ताले लगे हुए है, अगर इनकी पड़ताल की जाये तो चोरी का डीजल बरामद हो सकता है, फिर क्या था वरिष्ठ अधिकारियों की सहमति से बंद दुकानों के ताले तोड़कर जब देखा तो एक दुकान में प्याज व अन्य सामान भरा हुआ था, जबकि दुकान नंबर 13 में कई डीजल की केन रखी हुई थी, उसमें से एक केन में लगभग 25 लीटर डीजल भरा हुआ था, समीप ही पाईप भी रखा हुआ था, जिससे वाहनों में से डीजल निकाला जाता है।

Also read- 3 स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख की स्मैक बरामद

डीजल चोरी

Also read- गुंडें-बदमाशों के मकान किये जमीदोज
आखिर निगम की बंद दुकानों पर किसका कब्जा

अब सवाल यह है कि जिस जगह आज छापामार कार्यवाही कर चोरी हुआ डीजल जप्त किया गया है, वह नगर निगम की संपत्ति है, जिसे दौलतगंज सब्जी मंडी को शिफ्ट करने के लिए उद्देश्य से बहादुरगंज के पीछे आर्यसमाज मार्ग पर बनाया गया था, यहां कुछ दुकाने भी निकाली गई थी, लेकिन तकनीकि कारणों के चलते सब्जीमंडी यहा शिफ्ट नही हो सकी ना ही दुकाने किसी को दी गई। फिर निगम की संपत्ति पर ताला लगाकर उसे गोदाम या चोरी का डीजल रखने की अनुमति किसने दी, इसकी भी जांच होना चाहिए।

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…

और भी है खबरे…

 उज्जैन में EOW की बड़ी कार्रवाई…नगर निगम और TNCP अधिकारियों पर FIR

नेता, समाजसेवी और योगाचार्य बताने वाली महिला चलाती थी सैक्स रैकेट

लोकायुक्त ने खाद विभाग के अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा

कहीं पाड़ों की लड़ाई तो कहीं पहुंच गई पुलिस

रजिस्ट्री नही दी तो, नर्मदा-झाबुआ बैंक में खाया जहर

माहौल बिगाड़ने की साजिश, PFI के 6 सदस्यों पर प्रकरण

कांग्रेस विधायक के माता-पिता पर प्रकरण

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker