डीबी खासप्रदेशसिनेमा

फिल्म अभिनेता चंकी पाण्डे आयेंगे उज्जैन

– ठहाका सम्मेलन में शामिल होंगे फिल्म अभिनेता चंकी पाण्डे

– कोरोना की गाइड लाइन के अनुसार होगा आयोजन

उज्जैन। विश्व हास्य दिवस पर आयोजित होने वाले 22वें अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन में सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता चंकी पाण्डे आएंगे। अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन के संस्थापक संयोजक डॉ. महेन्द्र यादव ने बताया कि 11 जनवरी को सायं 6 बजे शहर के मध्य स्थित ग्राण्ड होटल के मैदान में आयोजित होने वाले देश विदेश में अति लोकप्रिय हास्य व्यंग्य के अनूठे आयोजन अन्तर्राष्टीय ठहाका सम्मेलन में मशहूर फिल्म अभिनेता चंकी पाण्डे आ रहे है।

Also read- ठहाका सम्मेलन में अभिनेत्री स्वर्णा मुदगल, पूजा बिट्स होंगी शामिल

चंकी पाण्डे एक भारतीय अभिनेता, कॉमेडियन हैं। उन्हें उनके बेहतरीन अभिनय के लिए अनिल कपूर स्टारर फिल्म तेजाब में निभाए गए बब्बन के कैरेक्टर के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकर के पुरूस्कार का नामकंन भी मिल चुका है। वह हिंदी सिनेमा के अलावा बांग्लादेशी सिनेमा में भी सक्रिय हैं। उनकी प्रसिद्धि बांग्लादेश में बिल्कुल अमिताभ बच्चन की तरह हैं।

Also read- पार्श्व गायक सोनू निगम ने किया महाकाल दर्शन

करियर की शुरूआत 1987 में की थी

चंकी पाण्डे ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1987 में फिल्म आग ही आग से की जिसमें उनके साथ धर्मेन्द्र और शत्रुधन सिन्हा थे लेकिन उन्हें हिंदी सिनेमा में पहचान फिल्म तेजाब के बब्बन के किरदार से मिली थी। उसके बाद उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया। उन्होंने वर्ष 1987 से लेकर 1993 तक हिंदी सिनेमा में बतौर अभिनेता कई फिल्में की जिसमे ज्यादातर फिल्में सफल रहीं। एकाएक उन्होंने बांग्लादेशी सिनेमा की ओर रुख कर लिया। बांग्लादेशी सिनेमा करियर में कई सफल फिल्में की। उसके बाद साल 2003 में वापस हिंदी सिनेमा में कमबैक किया। उन्होंने कयामत, एलान जैसी फिल्में की। जो बॉक्स-ऑफिस पर सफल साबित हुई।

Also read- स्टार प्लस- गुम हो किसी के प्यार में की पाखी हुई विराट की…

फिल्म हाउसफुल से की थी वापसी

चंकी पाण्डे ने अपनी धमाके दार वापसी साजिद नाडियावाला निर्देशित फिल्म हाउसफुल से की। इस फिल्म में उन्होंने आखिरी पास्ता की भूमिका अदा की थी। इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, दीपिका पादुकोण और लारा दत्ता मुख्य भूमिका में नजर आये थे। इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म के बाद वह फिल्म हाउसफुल की सभी सीरीज में नजर आएं। यह फिल्मे पहली फिल्म की तरह ही बॉक्स-ऑफिस पर सुपर हिट रही।

Also read- मोहम्मद युनूस महाकाल मंदिर में पहुंच गया अभिषेक बनकर 

80 से अधिक फिल्मों में किया काम

फिल्म बाहुबली के सुपर स्टार प्रभास की दूसरी फिल्म साहो में चंकी पाण्डे ने विलेन की भूमिका में इन्हें खूब पसंद किया गया। इन्होंने अब तक अपने हिंदी सिनेमा करियर में करीबन 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। जिनमे प्रमुख फिल्मे आंखे, डॉन, कयामत, घर का चिराग, लुटेरे, मिट्टी और सोना, खिलाफ, वर्दी, क्या सुपर कुल है हम, तीस मार खां, दे दना दन, अपना सपना मनी मनी, मुंबई से आया मेरा दोस्त, अपराधी, विश्वात्मा, नाका बंदी, खतरों के खिलाड़ी, पाप की दुनियां प्रमुख है।

Also read- भस्मआरती और शयन आरती में नही मिलेंगा प्रवेश

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

और भी है खबरे…

जीएसटी के विरोध में वीडी मार्केट डूबा अंधेरे में, व्यापारियों ने बजाई सिटी

महाकाल का लड्डू प्रसाद होगा अब महंगा

डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार

 आयुक्त और अपर आयुक्त के बीच नोंक-झोंक

फेसबुक पर कहां लड़कियों के चक्कर में मत पड़ना और खा लिया जहर

मंदिर में चोरी करने वाली महिला गैंग गिरफ्तार

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker