धर्म

राशिफल 25 सितम्बर 2023 और पंचांग/ पद्मा-परिवर्तिनी एकादशी

आज का दिन आपके लिए कैसा रहेंगा, आज आपकों क्या करना हैै

आज का राशिफल: राशिफल 25 सितम्बर 2023 (Horoscope 25 September 2023) और आज का पंचांग के जरिये आप जान सकते है कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेंगा, आज आपकों क्या करना है और क्या नही करना है, किस चीज से सावधान रहने की जरूरत है और क्या उपया करना है, यह सभी जानकारी आपको नीचे दिये गये राशिफल में ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन के आचार्य पं. श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित द्वारा जारी राशिफल 25 सितम्बर 2023 और आज का पंचांग (Panchang) में पढ़ने को मिलेंगा।

यह भी पढ़े- जन्म पत्रिका से जाने कौन सा कार्य और व्यवसाय होगा लाभदायक

आज का पंचांग 25 सितम्बर 2023

  • दिनांक- 25 सितम्बर 2023
  • दिन- सोमवार
  • विक्रम संवत- 2080
  • शक संवत- 1945
  • अयन- दक्षिणायन
  • ऋतु- शरद
  • मास- भाद्रपद
  • पक्ष- शुक्ल
  • तिथि- दशमी सुबह 07:55 तक तत्पश्चात एकादशी (क्षय तिथि)
  • नक्षत्र- उत्तराषाढ़ा सुबह 11:55 तक तत्पश्चात श्रवण
  • योग- अतिगण्ड दोपहर 03:23 तक तत्पश्चात सुकर्मा
  • राहु काल- सुबह 08:00 से 09:30 तक
  • सूर्योदय- 05:50
  • सूर्यास्त- 05:50
  • दिशा शूल- पूर्व दिशा में
  • ब्राह्ममुहूर्त- प्रात: 04:54 से 05:41 तक
  • निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:08 से 12:55 तक
  • व्रत पर्व विवरण- पद्मा-परिवर्तिनी एकादशी
  • विशेष- एकादशी को शिम्बी (सेम) खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)

यह भी पढ़े- जानिये क्या है काल सर्प दोष और कैसे मिलेंगी इससे मुक्ति

पद्मा-परिवर्तिनी एकादशी

एकादशी 25 सितम्बर सुबह 07:55 से 26 सितम्बर प्रात: 05:00 तक ।व्रत उपवास 26 सितम्बर 2023 मंगलवार को रखा जायेगा । 25 एवं 26 सितम्बर दो दिन चावल खाना और खिलाना निषेध है। सोमवार का दिन शिव जी को विशेष प्रिय है। इस दिन शिव जी आपकी मनचाही कामना पूरी करते हैं। हम आपके लिए लेकर आए हैं शिव जी से संबंधित कुछ आसान सोमवार के टोटके/ उपाय जो विशेष रूप से सोमवार को ही किए जाते हैं। सोमवार के दिन शिवजी को जल में सफेद तिल मिलाकर 11 बिल्वपत्र के साथ अर्पित करें।

सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जप 108 बार करें, रुद्राक्ष की माला का उपयोग करे। सोमवार को खीर बना कर गरीब में बाटे,सफेद गाय को रोटी खिलाए। चन्द्र ग्रह के लिए दूध और चावल का दान करे। सोमवार के दिन शिवजी के मंदिर जाए और वहा जरूरत मंद को अन्न दान करे। धन प्राप्ति के लिए मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। सोमवार के दिन भोलेनाथ को तिल और जौ अर्पित करें।

यह भी पढ़े- मांगलिक दोष के प्रति कुछ भ्रांतियां

राशिफल 25 सितम्बर 2023

मेष- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपके घर में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। किसी जरूरी काम को कल पर ना टाले, नहीं तो समस्या हो सकती है और यदि आपने किसी काम में उसके नियमों का उल्लंघन किया, तो इससे आपका कोई नुकसान होने की पूरी संभावना है। आपकी वाणी की सौम्यता से घर परिवार में चल रही कलह को भी आसानी से दूर कर पाएंगे। यदि आपके स्वास्थ्य में कुछ समस्या चल रही है, तो उसे आप नजरअंदाज ना करें और डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।

वृषभ- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी नए वाहन, मकान, दुकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं। व्यापार के मामलों में गति आएगी और आपकी नेतृत्व क्षमता का आपको लाभ मिलेगा। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। आप किसी से कोई भी बात बहुत ही सोच विचार कर कहे। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समय रहते पूरा करेंगे, नहीं तो समस्या हो सकती है।

मिथुन- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से कम करने के लिए रहेगा। कार्य योजनाओं को आप आगे बढ़ाएंगे और आपको यदि कोई पेट संबंधित समस्या है, तो आप उसमें ढील ना दें और यदि कोई समस्या हो, तो उसमें डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आपको निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा। यदि आपने किसी से धन उधार लेने का मन बनाया है, तो बिल्कुल ना ले, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। किसी सरकारी योजना में आप निवेश कर सकते हैं।

कर्क- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। मित्रों के साथ आज आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। धन संबन्धित मामलों में आप सक्रियता बनाए रखें। आप कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा से आज एक जगह बनाएंगे और व्यवसाय में आपकी योजनाओं को सफलता मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आधुनिक विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी।

सिंह- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। यदि आपको किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामला कानून में चल रहा है, तो उसमें आपको जीत मिलेगी। घरेलू मामलों में आप पहल करने से बचें और किसी को बिना मांगे सलाह ना दें, नहीं तो बाद में समस्या होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपके भाई के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो उसके लिए आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं। आपकी तरक्की की मार्ग में आ रही समस्याएं दूर होगी।

कन्या- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन आपके लिए आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। व्यर्थ की चचार्ओं में न पड़ें नहीं तो समस्या हो सकती है। कारोबार कर रहे लोग किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आपके अंदर प्रेम और स्नेह का भाव बना रहेगा। सभी से सामंजस्य और व्यवहार बनाए रखेंगे। कुछ नए संपर्कों से आपको लाभ मिलेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा। आप किसी काम को हड़बड़ाहट में ना करें, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है।

तुला- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है और आप परिजनों का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे। आप यदि किसी का भला सोचेंगे, तो लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। रक्त संबंधी रिश्तों में कोई तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसमें आपको शांत रहना होगा। कार्यक्षेत्र में आपके दिए गए कार्यों की सराहना होगी और आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़े- क्या है आपकी राशि (horscope) का स्वरूप और खासियत

वृश्चिक- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको नीति नियम पर पूरा ध्यान देना होगा और आपकी सकारात्मकता बढ़ेगी। सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। पारिवारिक विषयों में आपकी रुचि बढ़ेगी। आप किसी काम में एक बजट बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। व्यक्तिगत विषयों पर आपको पूरा ध्यान देना होगा। पारिवारिक मामलों में आप ढील ना दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

धनु- (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन आपके लिए किसी वाद विवाद में पड़ने से बचने के लिए रहेगा। व्यावसायिक गलतियों को आपको करने से बचना होगा। करिबियों का साथ और सहयोग आपको भरपूर मिलेगा। आप अपने आवश्यक कार्य को गति दे पाएंगे। किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। जीवनसाथी से यदि रिश्ते में किसी बात को लेकर खटास चल रही है, तो आप अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश करें, नहीं तो बाद में आपको पछतावा होगा। किसी कानूनी मामले में आप लापरवाही ना बरतें।

मकर- (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा। आप किसी से उधार लेने से बचें और अपनी आय व्यय में संतुलन बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके प्रभावशाली परिणाम से आप उत्साहित रहेंगे। आप यदि किसी सरकारी काम में ढील देंगे, तो उससे आपको समस्या हो सकती है। आप व्यवसाय की कुछ रुकी हुई योजनाओं की शुरूआत करने के लिए आपसे बातचीत कर सकते हैं। अनुशासन से कार्य करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है, जिसे आप तुरंत आगे ना बढ़ाएं।

कुंभ- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन आपके लिए संपत्ति संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। शासन प्रशासन के कामों में आपको सावधान रहना होगा और व्यापार में आप किसी को साझेदार बनाने से बचें। सबके प्रति समर्थन का भाव रखेंगे। आपको किसी योजना से अच्छा लाभ मिलेगा। आप अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे और उन्हें समय रहते पूरा करेंगे, जिससे आपके परिवार के सदस्य भी आपसे प्रसन्न रहेंगे, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है।

मीन- (दी , दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन कारोबार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, उन्हें योजनाओं से अच्छा लाभ मिलने से कारोबार में अच्छा लाभ मिलेगा। आप संतान की शिक्षा पर पूरा जोर देंगे। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा का जाने का मौका मिलेगा और आप यदि किसी लक्ष्य को पकड़ते चलेंगे, तभी वह पूरा होता दिख रहा है। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी। आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।

यह भी पढ़े- जड़, पेड़, फल-फूल का ज्योतिषीय उपाय

जय श्री महाकाल, जन्म कुंडली का संपूर्ण विश्लेषण करवाने के लिए आप मुझे मेरे नंबर 9770333381 पर कॉल करें। मैं कोशिश करूँगा आपके सवालो के जवाब देने का और उस विषय पर अलग से लेख लिखने का ।

प.श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित

ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद

श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

जड़, पेड़, फल-फूल का ज्योतिषीय उपाय

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker