गरबा स्थलों पर पुलिस की तीसरी नजर रखेंगी ध्यान
-पुलिस मुख्यालय से आए आदेश के बाद, हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की लिस्ट तैयार

उज्जैन। नवरात्र में गरबा स्थल पर महिला सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों की बैठक में डीजीपी ने कहा कि गरबा स्थल के आसपास विशेष पेट्रोलिंग कराएं। गरबा स्थल पर आवागमन के रास्तों पर ड्रोन कैमरों का उपयोग करें। दुर्गा उत्सव समिति के कार्यकतार्ओं का सहयोग लें। गरबा स्थल पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था कराई जाए।
यह भी पढ़े- खड़े हाइवा में घुसी यात्री बस, 9 की मौत, 24 घायल
गरबा समाप्ति के बाद भी तब तक पुलिस पेट्रोलिंग चालू रहे, जब तक की सभी महिलाएं, बच्चियां सुरक्षित घर न पहुंच जाएं। खुफिया तंत्र सक्रिय रखें। पुलिस मुख्यालय की महिला सुरक्षा शाखा सभी जिलों में महिला अपराध की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाएगी। डीजीपी ने कहा कि बार-बार अपराध करने वालों की हिस्ट्रीशीट तैयार करें। आदतन अपराधियों पर विशेष नजर रखें।
यह भी पढ़े- बार में शराब पीते हुए में बोले-हमने की थी फायरिंग…
पास्को एक्ट तथा अन्य यौन अपराधों संबंधित फास्ट ट्रेक कोर्ट में चल रहे मामलों के त्वरित निराकरण के लिए फालोअप लें। त्वरित न्याय दिलाने का प्रयास करें। स्कूलों के समस्त स्टाफ का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराया जाए। इसके साथ ही स्कूल परिसर के आसपास के लोगों तथा रास्तों पर भी चौकसी रहे।
सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
गरबा परिसर और वाहनों में सीसीटीवी कैमरों का चालू रहना सुनिश्चित किया जाए। प्रदेश में लैगिंक अपराधों में संलिप्त रहे लोगों के विरुद्ध सभी थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा। पिछले 10 वर्षों में इस तरह के अपराधों में लिप्त रहे लोगों की जांच एवं निगरानी की जाएगी। एक से अधिक बार इस तरह के अपराध को अंजाम देने वाले अपराधी निशाने पर रहेंगे।
यह भी पढ़े- प्रेमिका की हत्या में हिन्दुवादी नेता सहित साथियों को अजीवन कारावास
आयोजकों के साथ हुई मीटिंग
कई स्थानों पर दुर्गा माता की मूर्ति की स्थापना की जाती है। साथ ही कई स्थानों पर केवल गरबा का आयोजन होता है। नवरात्रि पर्व के पहले ही पुलिस कप्तान ने गरबा मंडल और मूर्ति स्थापना वालों की मीटिंग लेकर उन्हे नियमों की जानकारी दे दी है। साथ ही आयोजकों के साथ मिलकर गरबा स्थलों पर विशेष निगरानी भी रखी जाएगी।
यह भी पढ़े- भाजयुमो नेता का शव शिप्रा नदी में मिला
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…