विवाह समारोह में दुल्हन और प्रेमिका के बीच मारपीट/ वीडियों वायरल
सीएम कन्यादान योजना के अंतर्गत हो रहा था विवाह समारोह

इंदौर। शुक्रवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत शादी समारोह में हंगामा हो गया। यहां पहुंची कथित प्रेमिका ने दुल्हन के साथ मारपीट शुरू कर दी । दोनों ने शादी के मंडप में एक-दूसरे की पिटाई की जिसका वीडियों अब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े- भाजयुमो नेता की सगाई में पहुंची प्रेमिका: शादी भी हो गई कैंसिल
कथित प्रेमिका और दुल्हन के बीच हुई मारपीट के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दुल्हन के साथ आई एक महिला ने भी प्रेमिका की जमकर पिटाई की। प्रेमिका जब देख लेने की धमकी देकर जा रही थी तो दूल्हे ने भी मारपीट की। मामले में दुल्हन ने थाने पहुंचकर आरोपी कथित प्रेमिका के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़े- फर्जी जमीन मालिक बनकर लगाया लाखों रुपए का चूना
युवती ने खुद को प्रेमिका बताया
एसआई विजय धुर्वे ने बताया कि शहर के मल्हारगंज क्षेत्र के दलाल बाग में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह समारोह आयोजित किया गया था। इसमें एक जोड़ा अपने परिवार की रजामंदी से शादी कर रहा था। इसी दौरान गुस्से में एक युवती वहां पहुंची और दुल्हन के साथ मारपीट करते हुए शादी का विरोध करने लगी। युवती के हंगामे के बाद दुल्हन मंडप से उठकर सीधे मल्हारगंज थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। दुल्हन का कहना है कि मारपीट करने वाली युवती दूल्हे की प्रेमिका है, जो कि दूल्हे के ही दोस्त की पत्नी है।
यह भी पढ़े- प्रेमिका के घर जाकर आरक्षक ने खाया जहर
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने बताया कि दुल्हन के पीछे-पीछे दूल्हा नीलेश यादव (निवासी बालदा कॉलोनी) भी थाने पहुंच गया। वहीं युवती का कहना है कि वह और दूल्हा लंबे समय से दोस्त हैं। पुलिस ने इस मामले में जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही।
यह भी पढ़े- फेसबुक पर हुई पहचान, होटल में किया दुष्कर्म
एक ही कॉलोनी के रहने वाले
बताया जा रहा कि युवती और दूल्हा नीलेश यादव एक ही कॉलोनी में रहते हैं। नीलेश 2008 में हुए एक मर्डर के मामले में आरोपी रह चुका है। उसने अपने भाई संजय के साथ मिलकर बेसबॉल बैट से हत्या कर दी थी। मृतक इंदौर के नजदीक गांव में रहता था। पुलिस ने नीलेश के खिलाफ सबूत जुटाकर उसे जेल भेज दिया था। जेल से छूटने के बाद नीलेश यादव वीडियो और फोटो शूटिंग का कामकाज करता है।
यह भी पढ़े- दो महीने बाद कांग्रेस विधायक पुत्र की हुई गिरफ्तारी
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
सावधान: व्हाट्सएप पर आया इंविटेशन खाली कर सकता है बैंक अकाउंट