14 जनवरी से समाप्त हो जाएगा खरमास, शुभ कार्यों की होगी शुरूआत
गूंजेंगी शहनाईयां और गृह प्रवेश, सगाई, मुंडन जैसे मंगल कार्यों की होगी शुभ शुरूआत

उज्जैन। शुभ कार्यों पर एक माह से लगा खरमास का ब्रेक 14 जनवरी के बाद समाप्त हो जाएगा। इसके बाद फिर से शहनाइयां गूंजेंगी और गृह प्रवेश, सगाई, मुंडन जैसे मंगल कार्यों की शुभ शुरूआत होगी। सनातन धर्म में यह मान्यता है कि खरमास के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है इसलिए इस दौरान सभी मांगलिक कार्यों की मनाही होती है।
यह भी पढ़े- वन विभाग की टीम पर हमला, 5 वनरक्षक घायल
दरअसल, 15 दिसंबर से खरमास की शुरूआत हुई थी जिसके चलते विवाह समारोह एवं अन्य शुभ कार्यों पर एक माह का ब्रेक लग गया था। 14 जनवरी को इसका समापन होगा जिसके बाद 15 जनवरी से एक बार फिर विवाह समारोह के साथ शुभ कार्यों की शुरूआत हो जाएगी। जिन घरों में विवाह समारोह होने हैं उन्हें भी खरमास के खत्म होने का बेसब्री से इंतजार है।
यह भी पढ़े- एमआईसी मेंबर को भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता
ज्योतिषाचार्य पं. अजय कृष्ण शंकर व्यास ने बताया कि खरमास वर्ष में दो बार आता है। पहला जब सूर्य धनु राशि में होता है। दूसरा जब सूर्य मीन राशि में आता है। इस दौरान सूर्य का पूरा प्रभाव यानी तेज पृथ्वी के उत्तरी गोलार्द्ध पर नहीं पड़ता। सूर्य की इस कमजोर स्थिति के कारण ही पृथ्वी पर इस दौरान मांगलिक और शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं। किसी भी नए काम की शुरूआत नहीं की जाती।
यह भी पढ़े- महाकाल लोक के सामने बने 257 मकानों को हटाने की कार्यवाही शुरू
संक्रांति से बड़े होने लगते है दिन
ज्योतिषाचार्य पं. व्यास ने बताया सूर्य जब पूर्व से उत्तर दिशा की ओर जाते हैं तो इसे उत्तरायण कहते हैं। उत्तरायण काल को देवताओं का दिन माना जाता है इसलिए इस दौरान शुभ कार्य किए जाते हैं। उत्तरायण काल में दिन बड़े होने लगते हैं जिससे व्यक्ति की कार्यक्षमता बढ़ती है।
यह भी पढ़े- 10 महिनों से प्रेमिका की लाश रखी थी फ्रीज में
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
सिंहस्थ-2028 के पहले इन मार्गों का होगा चौड़ीकरण
गोवर्धन सागर को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश, 92 अतिक्रमण हटाए जाएंगे