कार ने वृद्ध को मारी टक्कर, मौके पर ही हो गई मौत
-भीड़ ने चालक को पीटा, पुलिस ने केस दर्ज कर किया गिरफ्तार

उज्जैन। जुना सोमवारिया में बड़नगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर नहा रहे एक वृद्ध को टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक बाइक सवार भी घायल हुआ है। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ केस दर्ज किया हैं। घटना रविवार शाम की बताई जा रही हैं।
यह भी पढ़े- सिंहस्थ क्षेत्र में 2376 हेक्टेयर में बनेंगे धर्मशाला-आश्रम, हॉस्पिटल
जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को बड़े पुल की ओर से जुना सोमवारिया की ओर तेज रफ्तार से एक कार आ रही थी। चक्रतीर्थ के समीप कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मारते हुए बेरेकेर्ट्स से जा टकराई। यहां पर बेरेकेर्ट्स के पीछे वहीं रहने वाले पुरालाल पिता नृसिंह लाल सिंदल 60 साल नहा रहे थे। जिनकी मौके पर ही सिर में गंभीर चोट आने से मौत हो गई। वृद्ध को टकर मारने के बाद चालक कार सहित भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन कार सामने साइन बोर्ड से टकरा कर पलट गई।
यह भी पढ़े- उज्जैन से वाराणसी जा रही बस नर्मदापुरम हाईवे पर पलटी
भाग रहे चालक को पकड़ा
अचानक हुई घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। वृद्ध की मौत से परिजन और क्षेत्र के लोग आक्रोशित हो गए। हादसे के बाद कार में सवार लोग उतर कर भाग निकले। लेकिन चालक ने जैसे ही भाग ने का प्रयास किया तो लोगों ने उसे दबोच लिया और उसकी पीटाई कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर जीवाजीगंज थाना पुलिस पहुंची और चालक को हिरासत में लेकर कार को जब्त किया। वहीं हादसे में घायल बाइक सवार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
यह भी पढ़े- तहसीलदार ने किया जनपद पंचायत सीईओ का अपहरण
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
पश्चिम रेलवे ने महाकुंभ के लिए चलाई विशेष ट्रेन
क्राईम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 34 लाख रुपए का वेजिटेबल आईल जब्त