चायना डोर से अगर उड़ाई पतंग तो पुलिस करेंगी गिरफ्तार
- महाकाल थाना पुलिस ने चलायाा सर्चिंग अभियान, नागझिरी पुलिस ने की कार्रवाई

उज्जैन। कलेक्टर द्वारा चाइना डोर की खरीदी-बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही चाइना डोर से पतंग उड़ाने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। गुरूवार को नागझिरी थाना पुलिस ने चाइना डोर से पतंग उड़ा रहे युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक गट्टा भी जब्त किया। इसी प्रकार शुक्रवार को महाकाल थाना पुलिस और बीडीडीएस की टीम ने चायना मांझे की सर्चिंग की।
यह भी पढ़े- महाकाल दर्शन के नाम अवैध वसूली में कथित मीडियाकर्मी भी शामिल
पुलिस ने बताया थाना क्षेत्र में स्थित पतंग दुकानों पर लगातार सर्चिंग की जा रही है। हालांकि दुकानों से अब तक चाइना डोर बरामद नहीं हुई है। गुरूवार को सूचना मिली थी कि आदर्श नगर कब्रिस्तान के पास नागझिरी पर एक युवक चाइना डोर से पतंग उड़ा रहा है। पुलिस ने यहां पहुंचकर मालनवासा निवासी मनु उर्फ यश चौहान पिता प्रकाश चौहान को चाइना डोर के गट्टे के साथ पकड़ा और उसके खिलाफ धारा 223 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि गट्टे की कीमत 1200 रुपए है। पूछताछ में मनु ने पुलिस को बताया कि उक्त गट्टा पिछले साल से ही उसके पास रखा था जिसका उपयोग कर पतंग उड़ा रहा था।
यह भी पढ़े- प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होंगे चारों शंकराचार्य
आधा दर्जन लोग हुए घायल
चाइना डोर को लेकर अब तक आधा दर्जन लोग या तो गला कटवा चुके हैं या होठ कटा है। इस प्रकार की घटनाओं से आम लोग बेहद दुखी हैं। शहर का हर व्यक्ति चाहता है कि चाइना डोर के सौदागरों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाए कि वे भविष्य में भी इस डोर की तिजारत नहीं कर सकें। लोगों का सुझाव था कि यदि चाइना डोर से पतंग उड़ाने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा तो यह शहर चाइना डोर से मुक्त हो जाएगा। पुलिस जब पतंग उड़ाने वालों को पकड़ेगी तब वे ही बताएंगे कि उन्हें यह डोर कहां से उपलब्ध हुई। फिलहाल नागझिरी में पुलिस ने जिस पतंगबाज को पकड़ा है वह यह कहकर बरी हो गया कि उसके पास चाइना डोर का गट्टा पिछले साल से ही रखा था।
पुलिस ने चलाया सर्चिंग अभियान
शुक्रवार को महाकाल थाना पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने एक साथ तोपखाना क्षेत्र में पहुंचकर सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस की टीम ने अलग-अलग दुकानों में जाकर चायना डोर की सर्चिंग की। दो घंटे तक कई दुकानों की जांच करने के बाद भी पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। हालांकि अधिकारियों ने पतंग और डोर विक्रेताओं को सख्ती से हिदायत दी है कि अगर उनके यहां चायना डोर मिलती है तो उन्हे खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े- प्रयागराज कुंभ: बाबा महाकाल को न्योता
नगर निगम ने लगाए बोर्ड
चायना डोर में उलझकर घायल होने की आधा दर्जन घटनाओं के बाद नगर निगम भी सक्रिय हो गया हैं। यहीं कारण है कि नगर निगम ने फ्रीगंज ब्रिज पर वाहन चालकों के लिए बोर्ड लगाकर उन्हे सावधान रहने का प्रयास किया है। ब्रिज से गुजरने वाले वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने का आव्हान किया गया हैं। ताकि चायना डोर में उलझकर घायल होने का खतरा कम रहे।
यह भी पढ़े- PM Awas Yojana 2.0 का दूसरा चरण शुरू, ऐसे करे आवेदन
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…