महाकाल दर्शन के नाम अवैध वसूली में कथित मीडियाकर्मी भी शामिल
- भस्म आरती निरीक्षक रितेश शर्मा को भेजा जेल भेजा, दो कर्मचारियों-मीडियाकर्मी का नाम आया सामने

उज्जैन। महाकाल मंदिर में रुपए लेकर अवैध तरीके से दर्शन कराने के आरोपी रितेश शर्मा को रिमांड खत्म होने पर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इधर रितेश से हुई पूछताछ में पुलिस ने महाकाल मंदिर के दो कर्मचारियों सहित एक मीडिया कर्मी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। दर्शन के नाम पर अवैध वसूली के मामले में करीब 10 दिन से जांच चल रही है। अब मंदिर के कर्मचारी विनोद चौकसे और राकेश श्रीवास्तव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े- प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होंगे चारों शंकराचार्य
इससे पहले जिला प्रोटोकॉल देखने वाले अभिषेक भार्गव, महाकाल मंदिर के सभा मंडप में दर्शन प्रभारी राजेंद्र सिसौदिया,आईटी प्रभारी राजकुमार सिंह, भस्म आरती निरीक्षक रितेश शर्मा और मंदिर में आउट सोर्स कम्पनी के दो कर्मचारियों ओम प्रकाश माली और जितेंद्र परमार के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया था। इनमें से रितेश को छोड़कर बाकी सभी को कोर्ट ने पहले ही जेल भेज दिया था। जबकि रितेश शर्मा दो दिन के पुलिस रिमांड पर था। उसे गुरुवार को पेश किया गया। रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने रितेश को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़े- प्रयागराज कुंभ: बाबा महाकाल को न्योता
और नाम बढ़ने की संभावना
महाकाल मंदिर भस्म आरती प्रभारी रितेश शर्मा से पूछताछ में पुलिस को काफी नई जानकारी मिली है। अवैध दर्शन कराने में सहयोगी रहे ट्रैवल संचालक, फूल प्रसादी, निजी गार्ड समेत मीडिया का दुरुपयोग करने वाले भी कुछ नाम सामने आए हैं। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जांच के लिए महाकाल मंदिर के दो कर्मचारी भस्म आरती प्रभारी उमेश और भीमराज सहित कथित मीडियाकर्मी पंकज शर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसमें अभी और नाम बढ़ने की संभावना है।
यह भी पढ़े- PM Awas Yojana 2.0 का दूसरा चरण शुरू, ऐसे करे आवेदन
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…