प्रेमिका के घर जाकर आरक्षक ने खाया जहर
-दो साल पहले भोपाल में हुआ था ट्रांसफर, शादी के लिए आया था घर

उज्जैन। जीआरपी कंट्रोल रूम भोपाल मेंं पदस्थ आरक्षक ने गऊघाट कॉलोनी में रहने वाली प्रेमिका के घर जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया हैं। पुलिस ने बताया कि आरक्षक और उसकी प्रेमिका दोनों पूर्व में उज्जैन जीआरपी थाने में पदस्थ थे।
यह भी पढ़े- मुख्यमंत्री ने किया प्रदेश की पहली मेडिसिटी का भूमि पूजन
पुलिस ने बताया कि आरक्षक सचिन पिता हरिनारायण चंद्रवंशी 32 वर्ष निवासी सेवदा मैना चौकी देवास जीआरपी कंट्रोल रूम भोपाल में पदस्थ है। वह दो दिन पहले ड्यूटी से बिना बताए लापता हो गया था। उसके भाई राहुल ने बताया कि सचिन उज्जैन जीआरपी थाने में पदस्थ महिला आरक्षक शिल्पा मोगिया के संपर्क में था। उसे तलाश करते हुए उज्जैन आए। थाने से पता चला कि सचिन यहां आया था लेकिन कहां गया कुछ पता नहीं। यहां उसकी जानकारी नहीं मिलने पर मां के साथ भोपाल जाने के लिए ट्रेन में बैठा तभी शिल्पा मोगिया का फोन आया। उसने कहा कि सचिन मेरे घर आया है। विवाद कर रहा है। जल्द गऊघाट रेलवे कालोनी आ जाओ। राहुल ने बताया कि मां के साथ शिल्पा के घर पहुंचे तब तक राहुल जहर खा चुका था। उसे तुरंत जिला चिकित्सालय लेकर गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रैफर किया गया।
यह भी पढ़े- CBSE परीक्षा 2025: 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से होगी शुरू
परिजनों को भी थी जानकारी
वर्तमान में सचिन का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। राहुल के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। राहुल ने बताया कि उसके पिता हरिनारायण चंद्रवंशी भी पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर पदस्थ हैं। वर्ष 2022 में सचिन का उज्जैन जीआरपी से भोपाल जीआरपी कंट्रोल रूम में ट्रांसफर हुआ था। उसके शिल्पा से प्रेम प्रसंग की जानकारी मां, भाभी को भी थी। उक्त लोग मोबाइल कांफ्रेंस में बात भी करते थे। सचिन की मां ने शिल्पा से शादी के संबंध में बातचीत भी की थी।
यह भी पढ़े- दो महीने बाद कांग्रेस विधायक पुत्र की हुई गिरफ्तारी
इंकार करने पर खा लिया जहर
जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि महिला आरक्षक शिल्पा और सचिन के प्रेम प्रसंग की जानकारी सभी को थी। सचिन के भोपाल जाने के बाद भी दोनों संपर्क में थे। इस दौरान शिल्पा को कहीं से पता चला कि सचिन की शादी हो चुकी है। उसके बाद भी वह शादी का दबाव बना रहा था। बुधवार को भी वह शिल्पा के घर शादी की बात करने गया था। शिल्पा के इंकार करने पर सचिन ने जहर खा लिया। राहुल ने बताया कि सचिन ने किन परिस्थितियों में जहर खाया इसकी जानकारी नहीं है। मोबाइल लॉक है। भाई बयान देने की स्थिति में नहीं है। उसने जहर की दो गोली और रेट किल खाई थी।
यह भी पढ़े- भाजयुमो नेता की सगाई में पहुंची प्रेमिका: शादी भी हो गई कैंसिल
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
सावधान: व्हाट्सएप पर आया इंविटेशन खाली कर सकता है बैंक अकाउंट