भक्त निवास के नाम से फर्जी वेबसाइट, श्रद्धालुओं से ठगी
-हरियाणा की महिला शिकायत लेकर पहुंची महाकाल थाने, पहले भी हो चुकी है धोखाधड़ी
उज्जैन। महाकालेश्वर भक्त निवास के नाम से एक फर्जी वेबसाइट के माध्यम से श्रद्धालुओं के साथ ठगी की वारदात हो रही है। एक ही महीने में 4 से अधिक भक्तों के साथ हजारों रुपए की धोखाधड़ी हो चुकी हैं। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को महाकाल थाना पुलिस के सामने पहुंचा। हालांकि पुलिस ने आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया हैं।
यह भी पढ़े- प्रेमिका के घर जाकर आरक्षक ने खाया जहर
महाकालेश्वर भक्त निवास सहित शहर के प्रमुख होटल, लॉज, धर्मशाला के नाम से ठगों ने फर्जी वेबसाइट बना ली है। देश-विदेश में बैठे लोग उज्जैन आने से पहले होटल, लॉज, धर्मशाला गूगल पर आनलाइन सर्च करते हैं। इसी दौरान ठगों द्वारा रूम बुक करने के नाम पर ठगी की जाती है। महेन्द्रगढ़ हरियाणा निवासी शकुंतला पति अनिल कुमार ने बताया कि 20 नवंबर को उन्हें बच्चों के साथ उज्जैन आना था।
यह भी पढ़े- मुख्यमंत्री ने किया प्रदेश की पहली मेडिसिटी का भूमि पूजन
गुगल पर सर्च किया नंबर
इसके लिए गूगल पर होटल सर्च की। महाकाल भक्त निवास (महाकालेश्वर भक्त निवास) के नाम से होटल मिली। उस पर लिखे मोबाइल नंबर 8349780582 पर संपर्क किया। बातचीत करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रवि कुमार बताया। भक्त निवास में डबल बेड रूम का चार्ज 1325 रुपए बताया और कहा कि रूम बुक करने के लिए अभी आॅनलाइन पेमेंट करना होगा। रवि ने उनके व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड भेजा।
यह भी पढ़े- CBSE परीक्षा 2025: 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से होगी शुरू
आरोपी ने बातों में उलझाया
महिला उसकी बातों में उलझ गई और बिना देरी किए तत्काल क्यूआर कोड स्कैन कर रुपए आनलाइन ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद रवि का फोन आया। उसने ट्रंोजेक्शन कंपलीट नहीं होने की जानकारी दी और कहा कि दुबारा रुपए भेजो। शकुंतला ने दुबारा रुपए ट्रांसफर किए। इस प्रकार दो बार में 2650 रुपए भेजे। रवि ने उनसे कहा कि आपका रूम बुक हो चुका है।
यह भी पढ़े- दो महीने बाद कांग्रेस विधायक पुत्र की हुई गिरफ्तारी
दो परिवार वाले पहुंचे थाने
शकुंतला ने बताया कि सुबह तीन बच्चों के साथ ट्रेन से उज्जैन आई। आटो से भक्त निवास गई। वहां मौजूद कर्मचारियों को रूम बुक होने की जानकारी दी। कर्मचारियों ने कहा कि आपके द्वारा हमारे यहां कोई रूम बुक नहीं कराया गया है। आॅनलाइन सर्च किए मोबाइल नंबर से आपके साथ धोखाधड़ी हुई है। शकुंतला यहां कर्मचारियों से बातचीत कर ही रही थीं तभी मुंबई से आए दंपत्ति भी आनलाइन ट्रांजेक्शन कर रूम बुक होने की बात कहने लगे। सभी को कर्मचारियों ने बताया कि आप संबंधित मोबाइल संचालक के खिलाफ महाकाल थाने में शिकायत करें।
यह भी पढ़े- भाजयुमो नेता की सगाई में पहुंची प्रेमिका: शादी भी हो गई कैंसिल
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
सावधान: व्हाट्सएप पर आया इंविटेशन खाली कर सकता है बैंक अकाउंट