अपना उज्जैन

नाबालिग का कर रहे थे विवाह, शिकायत के बाद पहुंची टीम

-नृसिंह घाट स्थित रघुकुल गार्डन में चल रहा था कार्यक्रम, पुलिस और महिला बाल विकास विभाग की टीम पहुंची

उज्जैन। नृसिंहघाट के पास स्थित रघुकुल गार्डन में मंगलवार रात में बाल विवाह की शिकायत पर महाकाल थाना पुलिस और महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने दस्तावेज देखने के बाद विवाह कार्यक्रम रूकवाया और परिजनों को नोटिस जारी करने के साथ ही समझाइश दी। जिसके बाद परिजनों ने विवाह कार्यक्रम स्थागित कर दिया।

यह भी पढ़े- दो महीने बाद कांग्रेस विधायक पुत्र की हुई गिरफ्तारी

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी साबिर एहमद सिद्दीकी ने बताया कि मंगलवार रात महाकाल थाने से सूचना मिली थी कि रघुकुल गार्डन में शादी समारोह चल रहा है। दुल्हन नाबालिग है। परिजनों द्वारा बाल विवाह कराया जा रहा है। सूचना मिलने पर महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम को महाकाल थाना पुलिस के साथ रघुकुल गार्डन रवाना किया। टीम में शामिल संतोष पंवार ने बताया कि स्टेज पर बैठे दूल्हा-दुल्हन के परिजनों से उम्र संबंधी डाक्यूमेंट्स मांगे। इस पर दुल्हन के माता पिता इस बात से सहमत हो गए कि बेटी की उम्र 18 वर्ष होने में 3-4 माह काम हैं। उन्हें बाल विवाह नहीं करने की समझाइश दी गई।

यह भी पढ़े- भाजयुमो नेता की सगाई में पहुंची प्रेमिका: शादी भी हो गई कैंसिल

कुछ लोगों ने किया था विरोध

लडकी पक्ष जयसिंहपुरा का रहने वाला था। बारात नागदा से आई थी। बारात में शामिल लोग बैंड बाजों के साथ नाचते गाते गार्डन तक पहुंचे थे। वरमाला कार्यक्रम के बाद दूल्हा-दुल्हन को स्टेज पर बैठाया गया था। यहां भी डीजे साउंड पर डांस चल रहा था। दूसरी तरफ लोग भोजन कर रहे थे। जब पुलिस और महिला बाल विकास विभाग की टीम गार्डन पहुंची तो कुछ लोगों ने शादी रोकने से इंकार किया। हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद वे लोग मान गए। रिसेप्शन के बाद दूल्हा बारात के साथ लौट गया।

यह भी पढ़े- सावधान: व्हाट्सएप पर आया इंविटेशन खाली कर सकता है बैंक अकाउंट

दोनों पक्षों को दी गई समझाइश

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी साबिर एहमद सिद्दीकी ने बताया कि गार्डन में शादी की प्रोसेस चल रही थी। दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे थे। इसके बाद रात में फेरे होने वाले थे। यदि फेरे हो जाते तो बाल विवाह का केस थाने में दर्ज कराना पड़ता। दोनों पक्षों को समझाइश दी तो वे मान गए और शादी कार्यक्रम रद्द कर दिया।

यह भी पढ़े- महिला की हत्या: लिव इन पार्टनर ने प्रेमिका को मारी गोली

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

मेक्स केयर अस्पताल में हुआ दर्दनाक हादसा, दो कर्मचारी झुलसे

सरपंच और महिला मित्र को पत्नी ने सरेराह पीटा

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker