अपना उज्जैन

गुब्बारे बेचने की आड़ में करते थे चोरी

- आरपीएफ ने पकड़ी मोंगिया गैंग, रेलवे स्टेशन से चुराया था 1.5 लाख का माल

उज्जैन। राजस्थान की कुख्यात मोंगिया गैंग ने उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर रखी कीमती कपड़ों की गठानें चोरी कर ट्रेन के माध्यम से राजस्थान पहुंचा दीं और हाट बाजार में बेहद सस्ते दामों में बेच दीं। इस मामले में आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) ने 20 दिनों की गहन जांच के बाद दो महिलाओं समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े- लोकायुक्त ने स्वास्थ विभाग के क्लर्क को पकड़ा

आरपीएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्वालियर की एक महिला व्यापारी ने 30 जनवरी को करीब 1.5 लाख रुपये मूल्य की कपड़ों की गठानें लगेज पार्सल आफिस में बुक कराई थीं, जो ग्वालियर भेजी जानी थीं। ट्रेन में चढ़ाने के लिए गठानें प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर रखी गई थीं। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने मौका पाकर इन गठानों को चोरी कर लिया। पार्सल आफिस द्वारा इस चोरी की सूचना आरपीएफ को दी गई। सूचना मिलते ही एसआई योगेंद्र पटेल और एसआई यशपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ चोरों की तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़े- महाशिवरात्रि पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर में होगे सुलभ दर्शन

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

आरपीएफ ने स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे पता चला कि 4 महिलाएं और 4 पुरुषों का एक समूह कपड़ों की गठानें उठाकर दूसरी ट्रेन में रख रहा था। फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया। संदिग्धों की पहचान के लिए राजस्थान के कोटा और बारां इलाकों में सर्च आॅपरेशन चलाया गया। इस दौरान यह जानकारी मिली कि उक्त आरोपी हाट बाजारों में गुब्बारे और कपड़ों की दुकानें लगाते हैं।

यह भी पढ़े- शराब की गाड़ी रोकने गए विधायक से मारपीट

रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज

आरपीएफ ने गिरफ्त में आए महिला और पुरुष आरोपियों के खिलाफ रेलवे संपत्ति की चोरी करने की धारा 3 और 6 के तहत मामला दर्ज किया। गैंग की फरार दो महिला अपराधियों की तलाश अभी भी जारी है। पकड़े गए 6 आरोपियों को इंदौर रेलवे न्यायालय में पेश किया गया।

यह भी पढ़े- इंदौर और उज्जैन के बीच बनेंगा औद्योगिक कॉरिडोर

हाट बाजार में बेचे गए चोरी के कपड़े

उज्जैन रेलवे स्टेशन से चोरी किए गए कीमती कपड़ों की गठानें उक्त चोरों ने ट्रेन में रखकर राजस्थान के बारां जिले पहुंचाईं। वहां ग्राम अंता के हाट बाजार में 5500 रुपये के सूट मात्र 550 रुपये में बेच दिए गए। कुछ कपड़े 100 से 50 रुपये तक की कीमत में भी बेचे गए, जिसके बाद वे अन्य हाट बाजारों की ओर रवाना हो गए।

यह भी पढ़े- युवक को अर्धनग्न कर पीटा, वीडियों किया वारयल

घेराबंदी में 6 चोर गिरफ्तार

आरपीएफ को सूचना मिली कि आरोपी कोटा में मौजूद हैं। इस पर टीम ने वहां पहुंचकर घेराबंदी की और 4 पुरुष तथा 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया। जिनके नाम राजेश पिता घनश्याम 24 साल, बबलू पिता सुल्तान 20 साल, राजू पिता जवारीलाल 51 साल, पवन पिता राजू 22 साल, आशा पति पवन, बीना पति राजेश मोंगिया 21 साल पूछताछ के दौरान इन सभी ने गठानें चोरी करने और कपड़े हाट बाजार में बेचने की बात कबूल कर ली है। फिलहाल, आरपीएफ मामले की गहराई से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़े- पंचायत सचिव 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

वीडियों बनाकर स्पा सेंटर में युवक से ब्लैकमेलिंग

महिला सुरक्षाकर्मी और फूल विक्रेता के बीच मारपीट

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker