अपना उज्जैन

सिंहस्थ-2028 के पहले इन मार्गों का होगा चौड़ीकरण

- जो मकान पूरे टूटेंगे उन्हें मुआवजा देंगे बाकी के लिए एफएआर लागू होगा

उज्जैन। सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के चलते शहर के कई प्रमुख मार्गों का चौड़ीकरण होना है। सिंहस्थ के लिए चौड़ीकरण होने वाले मार्गों की ड्राइंग-डिजाइन तैयार हो गई है। सूत्रों के अनुसार एमआईसी ने बैठक में इन मार्गों के चौड़ीकरण के लिए टेंडर निकालने की स्वीकृति दे दी है। टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है व जल्द ही चौड़ीकरण के दौरान आने वाले आवासियों, व्यापारिक व धार्मिक स्थलों पर मार्किंग शुरू कर दी जायेंगी। कई जगह प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू है।

यह भी पढ़े- स्पा सेंटर्स की आड़ में सेक्स रैकेट

नगर निगम से जुड़े सूत्रों के अनुसार सिंहस्थ के लिए करीब 30 मार्गों पर चौड़ीकरण होना है, जिनमें से पहले चरण में करीब 5 मार्गों को चुना गया है। चौड़ीकरण शुरू होने से पहले मकान मालिकों को सूचना दी जाएगी और निगम द्वारा कुछ समय देते हुए चौड़ीकरण में आने वाले मकान के भाग को खाली व तोड़ने का समय भी दिया जायेंगा। चौड़ीकरण में करीब 1335 मकान व 51 धार्मिक स्थल प्रभावित होंगे।

यह भी पढ़े- युवती के साथ प्रकाश बनकर होटल में ठहरा था सेफ अहमद

मुआवजा और एफएआर दिया जायेंगा

चौड़ीकरण में जो मकान पूरे टूटेंगे, केवल उन्हें ही मुआवजा मिलेगा। बाकी जिनके मकान का कुछ भाग चौड़ीकरण में आ रहा है, उनके लिए एफएआर लागू रहेगा। प्रभारी कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव ने बताया कि चौड़ीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। मकानों की मार्किंग होगी व कार्य शुरू होने में अभी एक से दो माह का समय है। कार्य को शुरू करने से पहले सभी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएगा कि नागरिकों व क्षेत्रवासियों को किसी तरह की परेशानी न हो। जो मकान पूरे टूटेंगे उन्हें मुआवजा देंगे बाकी के लिए एफएआर लागू होगा।

यह भी पढ़े- चायना डोर से अगर उड़ाई पतंग तो पुलिस करेंगी गिरफ्तार

इन मार्गों पर पहले होगा चौड़ीकरण

वीडी मार्केट, तेलीवाड़ा होते हुए छोटी पुलिया तक मार्ग का चौड़ीकरण लंबाई- 1.80 किमी, वर्तमान चौड़ाई- 6 से 9 मीटर, प्रस्तावित चौड़ाई – 15 मीटर, मकान – 319, धार्मिक स्थल- 11 लागत- 2686 करोड़, अवधि- 24 माह, उद्देश्य- आगर व मक्सी रोड से आने वाले लोगों के लिए मेला क्षेत्र जाने का मुख्य मार्ग होना, मेले के दौरान एकांकी मार्ग व्यवस्था अंतर्गत उपयोगी मार्ग है।

खजूरवाली मस्जिद, अब्दालपुरा, जीवाजीगंज से गणेश चौक तक चौड़ीकरण लंबाई- 0.85 किमी, वर्तमान चौड़ाई- 6 से 8, मीटर प्रस्तावित चौड़ाई- 15 मीटर, व्यवसायिक व रहवासी मकानों की संख्या- 256 धार्मिक स्थल- 10 लागत- 9.80 करोड़ अवधि- 18 माह, उद्देश्य- मुख्य आंतरिक मार्ग, शिप्रा नदी की ओर शहरवासियों की पहुंच हेतु मार्ग।

कोयला फाटक से लेकर कंठाल, छत्री चौक, गोपाल मंदिर तक चौड़ीकरण– लंबाई- 1.80 किमी, वर्तमान चौड़ाई- 6 से 10 मीटर, प्रस्तावित चौड़ाई- 15 मीटर व्यवसायिक व रहवासी मकानों की संख्या- 325 धार्मिक स्थल- 11 अवधि- 24 माह, उद्देश्य- श्री महाकालेश्वर सवारी मार्ग का भाग है, आगर रोड से आने वाले यात्रियों के लिए मुख्य मार्ग।

यह भी पढ़े- महाकाल मंदिर की आईडी ब्लॉक कर बेचते थे भस्म आरती

गाड़ी अड्डे चौराहे से वीडी क्लाथ मार्केट, केडी गेट मार्ग होते हुए बड़ी पुलिया तक चौड़ीकरण– लंबाई- 2.25 किमी, वर्तमान चौड़ाई- 6 से 10 मीटर, अलग-अलग भाग में प्रस्तावित चौड़ाई- 18 मीटर, चौड़ीकरण में आ रहे व्यवसायिक व रहवासी मकानों की संख्या- 435 धार्मिक स्थल- 19 चौड़ीकरण में लागत- 32.00 करोड़, अवधि – 24 माह चौड़ीकरण का उद्देश्य- आगर व मक्सी रोड से आने वाले लोगों के लिए मेला क्षेत्र जाने का मुख्य मार्ग होना, मंगलनाथ क्षेत्र के साधु-संतों स्नान के लिए प्रस्थान में उपयोग मार्ग होने के चलते।

गदा पुलिया से लालपुल तक चौड़ीकरण- इस पूरे मार्ग में चौड़ीकरण होना है, जो कि स्पेशल असिस्टेंस मद से हो रहा है। इसमें अलग-अलग भागों पर प्रस्तावित चौड़ाई अलग है। कहीं 15 मी., 18 मी. तो कहीं 20 मीटर की चौड़ाई प्रस्तावित है, जिसके लिए मार्किंग शुरू हो गई है। (नोट- चौड़ीकरण में मकानों की संख्या जो बताई है, उनके पूरा हिस्सा नहीं आ रहा। रोड की चौड़ाई के अनुसार मकान का कुछ भाग आएगा।

यह भी पढ़े- PM Awas Yojana 2.0 का दूसरा चरण शुरू, ऐसे करे आवेदन

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

साइन बोर्ड से कटी इंजीनियर की गर्दन, मौत

दो पक्षों के बीच फायरिंग, 10 लोग घायल

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker