तहसीलदार पर यौन शोषण का आरोप
- पीड़िता का आरोप पत्नी बनाकर 17 साल बनाए संबंध, तहसीलदार ने कहा ब्लैकमेल कर रही
ग्वालियर। भितरवार तहसील में पदस्थ तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान पर एक बार फिर यौन शोषण का आरोप लगा है। एक महिला ने 8 जनवरी को कलेक्टर, एसपी, महिला थाना में लिखित शिकायत की है कि तहसीलदार ने शादी का वादा कर 17 साल तक उससे शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान एक अन्य युवक को घर में लाकर भी दुष्कर्म कराया था। शत्रुघन से ही मेरा एक 11 साल का बेटा भी है।
यह भी पढ़े- हाईटेंशन लाईन के आस-पास ना उड़ाये पतंग
घटना साल 2018 से लेकर अभी तक की है। महिला के आरोप के बाद ही अचानक शुक्रवार को शत्रुघन सिंह चौहान को भितरवार तहसीलदार पद से हटाकर कार्यालय भू-राजस्व ग्वालियर में पदस्थ किया गया है। हालांकि कलेक्टर ग्वालियर का कहना है कि उनको कुछ ट्रेनिंग के उद्देश्य से यहां भेजा गया है। महिला के आरोपों पर शत्रुघन सिंह चौहान का कहना है कि यह महिला उनको हनीट्रैप कर ब्लैकमेल कर रही है। उनसे रुपयों की डिमांड की गई है। जिसकी शिकायत वह पुलिस से कर चुके हैं।
यह भी पढ़े- मंदिर जा रही भाजपा नेत्री को गोली मारी
जेठ को धंधे में फायदा पहुंचाकर जीता भरोसा
ग्वालियर स्थित थाटीपुर निवासी एक 34 वर्षीय महिला ने तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने बताया कि वह भिंड की रहने वाली है। साल 2006 में उसकी शादी हुई थी। दो साल बाद उसके पति का देहांत हो गया था। साल 2008 में शत्रुघन सिंह चौहान का उसके जेठ के पास आना-जाना था। महिला का कहना है कि तब वह तहसीलदार नहीं थे और उनका रेत का धंधा था। इसके बाद उन्होंने मेरे जेठ को धंधे में फायदा पहुंचाकर मेरा भरोसा हासिल कर लिया। अपने शादी शुदा होने की बात छुपाकर मुझसे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाने लगे।
यह भी पढ़े- पुलिस थानों से मंदिर हटाने वाली याचिका खारिज
मंदिर में मांग भरकर की शादी
पीड़िता का आरोप है कि साल 2008 में ही वह नायब तहसीलदार बन गए। इसके बाद वह लगातार मेरा यौन शोषण करते रहे। साल 2010 में रतनगढ़ माता मंदिर पर मांग में सिंदूर भरकर मुझसे शादी की नौटंकी की थी। इसके बाद जहां-जहां पोस्टिंग रही वहां-वहां रखा और संबंध बनाए। मेरा खर्चा भी वहीं उठाए थे। बीच में गर्भवती हुई तो जबरन गर्भपात कराया गया। इसके बाद साल 2013 में उनसे एक बेटे का जन्म हुआ है। जिसका डीएनए टेस्ट कभी भी करा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने अपने एक दोस्त से मेरे साथ जबरदस्ती संबंध बनवाए। महिला ने 8 जनवरी को कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, महिला थाना में शिकायत की है। महिला का कहना है कि पुलिस नहीं सुनेगी तो वह कोर्ट जाएगी।
यह भी पढ़े- भाजपा नेता व शाखा प्रबंधक पर प्रकरण दर्ज
पूर्व में भी यौन उत्पीड़न हुई थी शिकायत
तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान हमेशा से चर्चा में रहे हैं। इससे पहले साल 2024 में जब वह सिटी सेंटर तहसीलदार थे तो कार्यालय में एक चतुर्थश्रेणी महिला कर्मचारी को कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायत एक समाज सेविका ने गोपनीय तरीके से कलेक्टर ग्वालियर को की थी। उस चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ने अपना वहां से तबादला करा लिया था। बाद में जांच समिति बनाई गई थी जिसमें फरियादी या शिकायतकर्ता के सामने नहीं आने पर तहसीलदार को निर्दोष माना गया था। उस समय भी उनको तहसीलदार सिटी सेंटर के पद से कलेक्टर कार्यालय में अटैच किया गया था।
यह भी पढ़े- भाजपा के पूर्व विधायक और कारोबारी पर आयकर विभाग का शिकंजा
इनका कहना है…
महिला पूरी तरह झूठ बोल रही है। यह हनीट्रैप कर मुझसे रुपयों की मांग कर रही है। उसकी शिकायत मेरे द्वारा भितरवार थाना में आवेदन के साथ की है। मैं पूरी तरह निर्दोष हूं। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है, इसलिए मुझे किसी बात का डर नहीं है।- शत्रुघन सिंह चौहान, तहसीलदार
यह भी पढ़ो- गोवर्धन सागर को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश, 92 अतिक्रमण हटाए जाएंगे
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
भाजपा पार्षद के घर में घुसकर मारपीट, मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला