उज्जैन। नागदा में बदमाशों ने एक संत निर्वस्त्र कर पीटा और उनकी लंगोट तक निकाल ली। घटना के बाद पीड़ित ने दो बदमाशों पर नागदा थाने में एफआईआर कराई है। दोनों आरोपी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। बताया जाता है कि पीड़ित संत गोपालदास गुना जिले के मुंगावली वार्ड- 1 के रहने वाले हैं। घटना 5 सितंबर की शाम की है और इस मामले की शिकायत 6 सितंबर को उन्होंने दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़े- दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने वाला पकड़ाया
पीड़ित संत ने शिकायत में बताया है कि मैं त्यागी महाराज के आश्रम (नागदा) में आता-जाता रहता हूं। 5 सितंबर को द्वारकाधीश से दर्शन कर लौटा, तो सोचा कि त्यागी महाराज के दर्शन करता चलूं। ट्रेन से नागदा स्टेशन पर उतर गया। मैं पैदल ही आश्रम के लिए निकला। शाम 5 बजे बीसीआई कॉलोनी के जंगल में दो लोग मिले जो नशे में थे। उन्होंने मुझसे कहा कि गायत्री मंत्र सुनाओ, अपने पिता का नाम बताओ। मैंने उनसे कहा कि मैं इतना पढ़ा-लिखा महात्मा नहीं हूं।
यह भी पढ़े- दुर्घटना के बाद कार चालक ने ब्रिज से लगाई छलांग
शराब के लिए पैसे मांगे, मारपीट की
संत ने शिकायत में यह भी बताया कि इसके बाद बदमाशों ने शराब के लिए रुपए की मांग की। धमकाया कि पैसे नहीं दिए, तो मार डालेंगे। पीटने लगे और मेरे कपड़े-लंगोट निकाल दी। घटना आने-जाने वाले लोगों ने भी देखी। दोनों लोग जाते-जाते भी धमकाकर गए, इसके बाद मैंने आश्रम जाकर त्यागी महाराज को पूरी घटना बताई। आरोपियों के बारे में लोगों से पता चला कि उनके नाम लक्ष्मण शेखावत और विक्की शुक्ला हैं। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े- मोमोज के लिए पैरों से गूथ रहा था आटा, देखे वायरल वीडियों
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…