अपना उज्जैन

स्वच्छता से शहर रहेंगा स्वथ्य

शहरवासियों ने उज्जैन को स्वच्छ और स्वस्थ रखने का लिया संकल्प

घरों से निकलकर लोग कचरा वाहन में डाल रहे कचरा

उज्जैन। शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए संकल्पित नगर निगम के अभियान और जनजागरण से शहरवासी प्रभावित होकर अब अपने घरों से निकलने वाले कचरे को पृथक-पृथक डस्टबीन में रखते हुए उन्हें कचरा वाहन में डाल रहे है।

स्वच्छता

स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर में शहर नंबर वन बने इसके लिए नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल के नेतृत्व में अपर आयुक्त मनोज पाठक सहित उपायुक्त एवं स्वच्छता सर्वेक्षण की नोड़ल अधिकारी डॉ. कल्याणी पांडे कर्मचारियों और अधिकारियों की पूरी टीम के साथ मैदान में जुटी हुई है। स्वच्छता का निरीक्षण करते हुए जिम्मेदार अधिकारी प्रतिदिन तड़के से लेकर देर रात तक गलियों में घूमते हुए लोगों की समस्याएं सुनते के साथ ही उन्हें स्वच्छता के महत्व को समझा रहे है।

टीम डिवाईन कर रही जागरूक

नगर निगम की सहयोगी संस्था टीम डिवाईन द्वारा लगातार अपने कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर दस्तक देकर गीला और सुखा कचरे को अगल-अलग डस्टबीन में डालते हुए उसे निगम के कचरा वाहनों में ही डालने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है, उसी का नतीजा है कि शहरवासियों में भी स्वच्छता के प्रति जगरूकता आ रही है। लोग अब गीला और सुखा कचरा निगम के वाहनों में डाल रहे है।

यह भी पढ़े- अमृत मिशन योजना मे गोलमाल..!

अधिकारियों का मार्गदर्शन

शहर को स्वच्छता में नंबर वन पर लाने हेतु आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा ग्रांड होटल पर निरंतर वार्ड नोडल अधिकारीयों के साथ स्टैंडअप मीटिंग के माध्यम से उनका मार्गदर्शन किया जा रहा है। साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था का फिडबैक भी लिया जा रहा है और वार्ड नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन के टास्क भी दिये जा रहे है जिससे सफाई व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके।

मौके पर पहुंचकर निरीक्षण

आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा स्वच्छता को लेकर प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित किया जाता है कि सफाई अभियान निरतंर जारी रहे, सफाई कार्य मे कमी नही होना चाहिए। रोड़ स्वीपिंग से लेकर डिवाईडरो की सफाई एवं कचरे की ढेरिया समय पर उठवाई जाएं।

इनका कहना है

nigam ayukt

स्वच्छता को लेकर निगम की टीम व अन्य एजेंसियां अपने स्तर पर जो कार्य कर रही है उसके साथ ही अब शहरवासी भी जागरूक हो रहे है। बारिश के मौसम में सफाई व्यवस्था के प्रति लोग अगर इसी तहर जागरूक रहेंगे तो हम बिमारियों पर भी नियंत्रण रख सकेंगे।

क्षितिज सिंघल, आयुक्त ननि

dr kaliyani pandey

नगर निगम आयुक्त के मार्गदर्शन में नगर निगम के कर्मचारियों सहित शहरवासी भी इस स्वच्छता अभियान में जुटे हुए है, इसी का परिणाम है कि अब लोग स्वयं घरों का कचरा कचरा वाहनों में डाल रहे है। यह लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का नतीजा है।

डॉ. कल्याणी पांडे, उपायुक्त ननि

और भी है खबरे…

किसानों के सम्मान में पदयात्रा
योग शिक्षिका ने की आत्महत्या
गांजा तस्करी में उज्जैन से पकड़ाये दो युवक
मियावाकी पद्धति लगाये पौधे, मिलेंगी ज्यादा आक्सीजन
स्मार्ट सिटी सीईओ को हटाया
महाकाल मंदिर व्यवस्था पर कैलाश विजयर्गीय भारी
बिल्डर ने बनाई फर्जी भवन अनुज्ञा
शराब की दुकानों से चुराते थे वाहन
प्लाटर ऑफ़ पेरिस की मुर्तियों पर प्रतिबंध

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button
मध्यप्रदेश का गोवा बना हनुवंतिया टापू ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में की खुदकुशी Border Security Force (BSF) में 90 पदों के लिए भर्ती, ऐसे करे आवेदन National Law Institute University मे 11 पदों के लिए भर्ती IPL 2022: रविंद्र जडेजा के 1 रन की कीमत 13 लाख 79 हजार से अधिक LIC Saral Pension Scheme में पाएं 12,000 रुपए की पेंशन

Adblock Detected

Please turn off adblocker