राशिफल 28 सितम्बर 2023 और पंचांग/ पितृदोष के लक्षण
आज का दिन आपके लिए कैसा रहेंगा, आज आपकों क्या करना हैै

आज का राशिफल: राशिफल 28 सितम्बर 2023 (Horoscope 28 September 2023) और आज का पंचांग (Panchang) के जरिये आप जान सकते है कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेंगा, आज आपकों क्या करना है और क्या नही करना है, किस चीज से सावधान रहने की जरूरत है और क्या उपया करना है, यह सभी जानकारी आपको नीचे दिये गये राशिफल में ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन के आचार्य पं. श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित द्वारा जारी राशिफल 28 सितम्बर 2023 और आज का पंचांग में पढ़ने को मिलेंगा।
यह भी पढ़े- जन्म पत्रिका से जाने कौन सा कार्य और व्यवसाय होगा लाभदायक
आज का पंचांग 28 सितम्बर 2023
- दिनांक- 28 सितम्बर 2023
- दिन- गुरुवार
- विक्रम संवत- 2080
- शक संवत- 1945
- अयन- दक्षिणायन
- ऋतु- शरद
- मास- भाद्रपद
- पक्ष- शुक्ल
- तिथि- चतुर्दशी शाम 06:49 तक तत्पश्चात पूर्णिमा
- नक्षत्र- पूर्वभाद्रपद रात्रि 01:48 तक तत्पश्चात उत्तरभाद्रपद
- योग- गण्ड रात्रि 11:55 तक तत्पश्चात वृद्धि
- राहु काल- दोपहर 02:00 से 03:30 तक
- सूर्योदय- 05:54
- सूर्यास्त- 05:48
- दिशा शूल- दक्षिण दिशा में
- ब्राह्ममुहूर्त- प्रात: 04:54 से 05:42 तक
- निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:06 से 12:54 तक
- व्रत पर्व विवरण- अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन, पूर्णिमा
- विशेष- चतुर्दशी के दिन तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-38)
- अनंत चतुर्दशी- 28 सितम्बर 2023
- महालय श्राद्ध पितृपक्ष- 29 सितम्बर से 14 अक्टूबर 2023
यह भी पढ़े- जानिये क्या है काल सर्प दोष और कैसे मिलेंगी इससे मुक्ति
पितृदोष के लक्षण
जब किसी व्यक्ति की कुंडली में पितृदोष होता है. तो ऐसे व्यक्ति को अपने जीवन में कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे व्यक्ति के विवाह में देरी होती है. सगाई टूट सकती है. वैवाहिक जीवन में तनाव रहता है. ऐसी महिलाओं को गर्भधारण में समस्याएं आती हैं. बच्चे की अकाल मृत्यु हो सकती है. जीवन में कर्ज और नौकरी में परेशानियां आती रहती हैं. इसके अलावा ऐसे लोगों के घर में या परिवार में आकस्मिक निधन या दुर्घटना हो सकती है. लंबे समय से किसी बीमारी के चलते परेशान रह सकते हैं।
परिवार में विकलांग या अनचाहे बच्चे का जन्म होता है. ऐसे व्यक्ति को बुरी आदतों की लत भी लग सकती है. मृतक का विधिवत् अंतिम संस्कार व श्राद्ध न करने से, पितरों का अपमान करने से, पीपल आदि देववृक्षों को काटने या कटवाने से, किसी निर्दोष जानवर को सताने आदि से पितृदोष होता है। इससे पारिवारिक कलह, अशांति और विघ्न- बाधाएँ आती हैं।
जिनके कुल खानदान में श्राद्ध नहीं होते हैं उनके कुल खानदान में दीर्घजीवी, बुद्धिमान एवं माता-पिता की आदर करनेवाली संतानें नहीं होती। विष्णु पुराण में कहा कि पितृगणहीन जो पितृगण की पूजन या पितरों को नहीं मानता वो पितृगणहीन ब्रह्मा, इन्द्र, रुद्र, अश्विनीकुमार, सूर्य, अग्नि और अष्टवसु, वायु, ऋषि, मनुष्य पशु-पक्षी, सरीसृप समस्त प्राणी उसके सत्कृत्यों से संतुष्ट नहीं होते, स्वीकार नहीं करते हैं। लेकिन जो पितृ पूजन आदि करता हैं उन पर इन सभी की प्रसन्न दृष्टि रहती है।
यह भी पढ़े- मांगलिक दोष के प्रति कुछ भ्रांतियां
राशिफल 28 सितम्बर 2023
मेष- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए आध्यात्मिक की ओर अग्रसर होने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी सफलता मिल सकती है, जिसके मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा, तो उसमें आपको जीत मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपको यदि किसी काम के लिए चुनाव करने का मौका मिले, तो सही लोगों को चुनें, जिनके साथ काम करने में आपको आसानी हो सकती है। आपका कोई काम आपके लिए सिरदर्द बन सकता है।
वृषभ- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को बहुत ही सावधानी से करने के लिए रहेगा। आपका मन किसी बात को लेकर दुखी रहेगी। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी और कार्यक्षेत्र में यदि आपसे कोई गलती हुई थी, तो वह अधिकारियों के सामने आ सकती है, जिसमें आपको उसे स्वीकार करना होगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, लेकिन आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।
मिथुन- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के तुलना में अच्छा रहने वाला है। किसी विशेष काम से आपको तरक्की मिलेगी और लोग आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे। यदि आप किसी को कोई सुझाव देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे, लेकिन आपको इधर-उधर बैठकर खाली समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपने कामों पर ध्यान लगाएं। आप किसी परिजन की सेहत को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। बिजनेस में यदि किसी बात को लेकर आपको चिंता बनी हुई थी, तो वह दूर होगी।
कर्क- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। मौसम के विपरीत प्रभाव के कारण आज आपको खांसी, जुकाम, बुखार आदि जैसी समस्या हो सकती है। आपके विरोधी कार्यक्षेत्र में आपकी किसी गलती को तुरंत पकड़ कर अधिकारियों से आपको डांट खिला सकते हैं और यदि आप कार्यक्षेत्र में कुछ परिवर्तन करने के लिए विचार कर रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी आज पूरी होगी। आपकी तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह आज दूर होंगी। आप पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहें।
सिंह- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी कानूनी मामले में अपने आंख कान खुले रखकर आगे बढ़ना होगा और परिवार में आज किसी का कोई जन्मदिन, नामकरण, मुंडन आदि किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। कुछ विशेष कर दिखाने की कोशिश में आप दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे। आपने यदि किसी विशेष कार्य को करने का मन बनाया है, तो आपकी वह इच्छा पूरी हो सकती है। संतान पक्ष से आपको मान सम्मान मिलेगा। आपको अपने जरूरी कामों पर पूरा फोकस बनाएं रखना होगा।
कन्या- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहने वाला है। व्यापार में आपको कोई निर्णय लेना पड़े, तो बहुत ही सावधानी से ले, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। आप काम के चलते कुछ समय के लिए घर से दूर रह सकते हैं। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको काफी हद तक निजात मिलेगी, लेकिन संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें अभी कुछ समय और इंतजार करना होगा, उसके बाद ही कोई अच्छा आॅफर आ सकता है।
यह भी पढ़े- क्या है आपकी राशि (horscope) का स्वरूप और खासियत
तुला- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के लिए रहेगा। आपको अपने विरोधियों के सामने झुकना होगा और परिवार में आपको अपनों का पूरा सहयोग मिलेगा। किसी विशेष काम को करने के पूरे योग बनते दिख रहे हैं। आप यदि किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो उसमें माता-पिता से अवश्य पूछकर जाएं और किसी पुरानी गलती से आज पर्दा उठ सकता है, लेकिन आपको किसी काम के समय से पूरा न होने में इतनी समस्या हो रही थी, तो उसे आप खुद पूरा करने की कोशिश करें।
वृश्चिक- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। आप दोनों एक दूसरे से दूर काम के लिए जा सकते है। स्वास्थ्य में यदि कोई गिरावट चल रही है, तो उसके लिए आप डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आपको अपने विरोधियों का सामना करना पड़ सकता है। आपका कोई अपना साथी कार्यक्षेत्र में धोखा देने की कोशिश करेगा, जिनसे आपको बचना होगा। माताजी से आपको किसी धन संबंधित समस्या को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
धनु- (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिए लिहाज से कमजोर रहने वाला है। व्यवसाय में आपको अपने साथियों की चालों को समझना होगा और उन्हें आप अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से मात दे पाएंगे। परिवार में जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाएं रखना होगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेंगे। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा।
मकर- (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने के लिए अच्छा रहने वाला है। आप बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाए रखेंगे और उनके मन में चल रही बातों को भी जानने की कोशिश करेंगे। यदि आप परिवार के किसी सदस्य से कोई धन संबंधित मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आप किसी योजनाओं को लेकर आज परेशान रहेंगे। आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आप सफल अवश्य होंगे। आपका किसी नए वाहन के खरीदने का सपना भी पूरा हो सकता है।
कुंभ- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन नुकसानदायक रहने वाला है। आप अपने भविष्य के लिए किसी बचत की योजना में धन लगाएंगे, लेकिन उससे आपको कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। आपकी किसी परिचित से मुलाकात होगी। व्यवसाय में यदि कोई काम लंबे समय से अटका हुआ था, तो आप उसे पूरा अवश्य करें। परिवार में आपसी रिश्तों में कुछ मतभेद पनप सकता हैं, जिन्हें आपको समय रहते सुलझाना होगा, नहीं तो आपसी रिश्तों में एक लंबी दरार आ सकती है। आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें।
मीन- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के लिए रहेगा। आपसे कार्यक्षेत्र में किसी काम में कोई गड़बड़ी होने के कारण अधिकारियों से कहासुनी हो सकती है, जिसके बाद आपका प्रमोशन रुक सकता है। आप आज जीवन का कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, जिससे भविष्य में आपको लाभ अवश्य मिलेगा। यदि आपके व्यापार की कुछ योजनाओं के कारण आपका धन अटका हुआ था, तो वह आपको प्राप्त हो सकता है। आप कुछ नए कामों की योजना भी बना सकते हैं।
यह भी पढ़े- जड़, पेड़, फल-फूल का ज्योतिषीय उपाय
जय श्री महाकाल, जन्म कुंडली का संपूर्ण विश्लेषण करवाने के लिए आप मुझे मेरे नंबर 9770333381 पर कॉल करें। मैं कोशिश करूँगा आपके सवालो के जवाब देने का और उस विषय पर अलग से लेख लिखने का ।
प.श्यामगुरु (तंत्र साधक) तीर्थपुरोहित
ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद
श्री सिद्ध नारायण धाम ज्योतिष कार्यालय उज्जैन
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…