प्रदेश

लाडली बहना योजना के रजिस्ट्रेशन की उड़ी अफवाह

- अभी शुरू नहीं हुआ तीसरे चरण का रजिस्ट्रेशन, फॉर्म लेकर पहुंच रही महिलाएं

– कलेक्टर कार्यालय में लगी महिलाओं की भीड़

उज्जैनलाडली बहना योजना में आवेदन करने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं प्रशासनिक संकुल भवन में पहुंच रही है। महिलाओं की परेशानी को देखते हुए उनके फार्म भी जमा किए जा रहे हैं। हालांकि अभी योजना का तीसरा चरण शुरू नहीं हुआ है। अधिकारियों कहना है कि जब भी योजना का तीसरा चरण शुरू होगा तब आनलाइन फॉर्म ही भरे जाएंगे।

यह भी पढ़े- दीपावली के पहले 24 को गुरु पुष्य नक्षत्र का संयोग

मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन के लिए शुरू की गई लाडली बहना योजना में नए आवेदन के लिए महिलाएं कोठी परिसर स्थित प्रशासनिक संकुल कार्यालय में पहुंच रही हैं। प्रतिदिन 200 महिलाएं लाइन में लगकर अपने आवेदन भी जमा करवा रही हैं। हालांकि अभी नए आवेदनों पर किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया जा रहा है। लाडली बहना योजना का लाभ अभी पूर्व हितग्राहियों को ही मिल रहा है। सरकार ने अभी योजना के नए रजिस्ट्रेशन के लिए कोई घोषणा नहीं की है। बावजूद इसके सैकड़ो की संख्या में महिलाएं प्रतिदिन आवेदन लेकर पहुंच रही हैं।

यह भी पढ़े- सिंहस्थ 2028 के लिए 5882.14 करोड़ विकास कार्यों की मिली स्वीकृति

ग्रामीण क्षेत्र में चल रही अफवाह

ग्रामीण क्षेत्रों में लाडली बहना योजना से जुड़ी हुई अफवाह उड़ रही है जिसके कारण जिले के कई ग्रामीण क्षेत्र से महिलाएं आवेदन लेकर प्रशासनिक संकुल भवन में पहुंच रही है। परेशान होकर महिला बाल विकास विभाग द्वारा कुछ कर्मचारियों को तैनात किया गया है। वह यहां पर महिलाओं द्वारा दिए जा रहे आवेदन को जमा कर रहे हैं। हालांकि अभी सरकार द्वारा तीसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरूआत नहीं की गई है।

यह भी पढ़े- भोपाल के बाद अब मेघनगर से 168 करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार ने मार्च 2023 में लाडली बहना योजना की शुरूआत की थी। इसके लिए शहरी क्षेत्र में नगरी निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत द्वारा महिलाओं से आवेदन फार्म लिए थे। दो चरणों में महिलाओं के रजिस्ट्रेशन किए गए और उसके बाद जून 2023 से लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं को 1250 रुपए की राशि मिलने लगी।

यह भी पढ़े- इंदौर निगम में 150 करोड़ का ड्रेनेज घोटाला

दलाल भी सक्रिय

लाड़ली लक्ष्मी बहना योजना के नए आवेदन लिए जाने की अफवाह का फायदा कुछ दलालों द्वारा लिया जा रहा है। प्रशासनिक संकुल के नीचे ही कुछ लोग सक्रिय हो गए है, जो महिलाओं को बरगला कर उनसे आवेदन जमा कर रहे है। इसके एवज में वह रुपयों की मांग भी कर रहे हैं।

इनका कहना है

लाडली बहना योजना के पोर्टल पर तीसरे चरण के रजिस्ट्रेशन अभी शुरू नहीं हुए है। जब भी शुरू होंगे उसकी जानकारी नगरी निकाय और ग्राम पंचायत द्वारा दी जाएगी। महिला परेशान न हो।

  • साबिरअहमद सिद्दकी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग

यह भी पढ़े- पूर्व पार्षद की हत्या का खुलासा: पत्नी और बेटे बन गए खून के प्यासे

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker