प्रदेश

महाकाल लोक में युवती का ड्रामा, सुपरवाइजर को थप्पड़ मारा

-पार्किंग को लेकर विवाद किया, पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाईकर छोड़ा

उज्जैनमहाकाल लोक में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ निवासी एक युवती ने बुधवार को जमकर हंगामा किया। इस दौरान समझाइश देने आए सुरक्षा कंपनी के सुपरवाइजर को युवती ने थप्पड़ मार दिया। हंगामा बढ़ा तो मामला महाकाल थाने पहुंचा। जहां पुलिस ने युवती के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उसे हिदायत देकर छोड़ दिया। युवती द्वारा किए गए हंगामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।

यह भी पढ़े- चलती कार में लगी आग, जान बचाकर बाहर निकले कार सवार/ वीडियो वायरल

Girl's drama in Mahakal Lok, slapped the supervisor

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि उत्तरप्रदेश लखनऊ की रहने वाली जाह्नवी पांडे 25 साल बुधवार सुबह 6 बजे महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर महाकाल लोक घूमने आई थी। इसी दौरान जाह्नवी पांडे वहां तैनात गार्ड अंकित पाठक के पास पहुंची और बोली- वीाईपी पार्किंग में गाड़ियां क्यों खड़ी कराते हो अंकित ने उसे समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं मानी और कंट्रोल रूम के पास आकर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को लेकर पूछताछ करने लगी।

यह भी पढ़े- शराब के नशे में पत्नी, सहित दो बच्चों की कर दी हत्या, दो पर किया जानलेवा हमला

काफी देर बाद जब सुरक्षाकर्मियों ने उसका परिचय पूछा तो वह विवाद करने लगी। उसने सभी को धमकाते हुए अभद्रता शुरू कर दी।युवती ने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट करने की कोशिश की। यह देख मौके पर सिक्योरिटी कंपनी के सुपरवाइजर आकाश करय्या पहुंचे। आकाश ने युवती को समझाइने का प्रयास किया तो वह और अधिक गुस्सा हो गई। युवती के हंगामा करने पर आकाश ने अपने मोबाइल से उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जिससे झल्लाकर उसने सुपरवाइजर आकाश को थप्पड़ मार दिया।

यह भी पढ़े- तिरंगा यात्रा में लगाये जयश्री राम के नारे.. छात्रों को बेहरहमी से पीटा

महिला सुरक्षाकर्मी के साथ हाथापाई

महाकाल लोक अचानक हुए घटनाक्रम से मौके पर मौजूद सभी लोग सन्न रह गए। तभी कंपनी की महिला सुरक्षाकर्मी पूजा गोयल ने जाह्नवी को काबू करने का प्रयास किया तो उसने पूजा के साथ हाथापाई शुरू कर दी। पूजा ने बताया। इसके बाद हंगामा कर रहे युवती को पकड़कर महाकाल थाने ले जाया गया। सुपरवाइजर आकाश करय्या ने बताया कि छात्रा गार्ड से बदतमीजी कर रही थी। ऐसा करने से मना करने पर उसने गाली-गलौज की और थप्पड़ मारा। महिला गार्ड को भी चोट पहुंचाई।

चेतावनी देकर छोड़ा

महाकाल थाना पुलिस ने महाकाल लोक की सुरक्षा में तैनात महिला सुरक्षाकर्मी पूजा की शिकायत पर जाह्नवी के खिलाफ शांतिभंग की आशंका में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इसके बाद पुलिस ने उसे चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि युवती लखनऊ में कॉस्मेटोलॉजी की पढ़ाई कर रही है। वह अकेली ही उज्जैन घुमने आई है।

यह भी पढ़े- सगाई टूटी तो करने लगा ब्लैकमेल, मंगेतर ने कर दिये अश्लील वीडियों वायरल

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

इंजीनियर के साथ सेक्सटॉर्शन, युवती ने कपड़े उतारकर बनाया वीडियों: यह रखे सावधानी

फिल्म Tiku Weds Sheru में उज्जैन की माधवी- watch video

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker