गड़ा धन निकालने के लिए कब्र से चुराया शव
- महाशिवरात्रि पर काला जादू करने ले गए थे, उज्जैन, राजस्थान के तीन आरोपी पकड़ाए

उज्जैन। खाचरोद में कब्र से लाश गायब होने के मामले में, शव को तांत्रिक क्रिया के लिए निकालने की बात सामने आई है। पुलिस को जांच में पता चला है कि तांत्रिक और उसके साथियों ने काला जादू करके गड़ा धन निकालने व के लिए महाशिवरात्रि की रात जमीन से युवक की लाश निकाली थी। यही शव पुलिस को एक कुएं से मिला।
यह भी पढ़े- स्कुल संचालकों की मनमानी पर कंसा शिकंजा
खाचरोद थाना की चांपाखेड़ा पुलिस चौकी के गांव डोडिया में 26 फरवरी की सुबह लोगो को पता चला कि कब्र से लाश गायब है। वहां पर कुछ पूजा व अन्य सामान रखा हुआ था। पुलिस को पास ही मस्जिद के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दो लोग पता पूछते हुए दिखाई दिए। पता लगा कि गांव डोडिया का ही कचरु चंद्रवंशी ने शिवरात्रि के एक दिन पहले मंगलवार को अपने घर कुछ तांत्रिकों को बुलाया था। ग्रामीण ने इन्हीं लोगों को कचरु के घर का पता पूछते हुए देखा था। इसके बाद उसी रात को कब्रिस्तान से शव गायब हो गया।
यह भी पढ़े- भक्त निवास में रूम बुकिंग के नाम पर ठगी
गांव में मच गया हडकंप
एसडीओपी पुष्पा प्रजापति ने बताया कि सुबह कब्रिस्तान में कब्र पर गड्ढे खुदे दिखाई देने के बाद कब्र से लाश गायब होने की खबर से गांव में हडकंप मच गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में डोंडिया गांव से एक ओर दो युवक राजस्थान बांसवाड़ा के शामिल होने का पता चलने के बाद मानव कंकाल के साथ छेड़छाड़ सहित 329/2 व 301 में एफआईआर दर्ज की है।
यह भी पढ़े- पुलिस आरक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…