महिला की हत्या: लिव इन पार्टनर ने प्रेमिका को मारी गोली
- बेटी के लिव इन पार्टनर ने की महिला की हत्या, प्रेमिका के सीने में भी दागी गोली

ग्वालियर। एक बुजुर्ग महिला के सिर में उसकी बेटी के लिव इन पार्टनर ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। जबकि आरोपी युवक ने अपनी प्रेमिका के सीने में भी गोली मारी, जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़े- उज्जैन में मेडिकल कॉलेज: मुख्यंमत्री डॉ. मोहन यादव की सौगात
घटना मोहना के दौरार आदिवासी के पुरा में रविवार रात की बताई जा रही है। सोमवार सुबह 9 बजे जब महिला की बड़ी बेटी खेत से घर पहुंची तब इस घटना का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि महिला की बेटी के साथ आरोपी लिव इन रिलेशन में था। जिसका वह विरोध करती थी। कुछ दिन पहले इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी भी हुई थी। हमलावर की पहचान विष्णु पंडित निवासी जौरा के रूप में हुई है। फिलहाल वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़े- गैस सिलेंडर ब्लास्ट: 25 लोग झुलसे, 14 गंभीर
आरोपी को बेइज्जत कर भगाया था
पुलिस ने बताया कि आदिवासी के पुरा में रहने वाली मीरा आदिवासी उम्र 65, बेटी रज्जो उर्फ राजवती उम्र 35 और उसके पति मुनेश आदिवासी और उनके तीन बच्चों के साथ रहती थी। कुछ ही दूरी पर उसकी बड़ी बेटी रहती है। ये लोग खेती कर अपना जीवन यापन करते थे। रज्जो के पास खेरिया जौरा के विष्णु पंडित उर्फ विष्णु शर्मा का आना-जाना था। अक्सर वह उनके ही टपरे पर बैठा मिलता था। जिसके बाद मीरा ने विष्णु पंडित को बेइज्जत कर वहां से भगा दिया था।
यह भी पढ़े- मंत्री कैलाश ने दिया इस्तीफा, सीएम ने किया स्वीकार
बड़ी बेटी घर पहुंची तो दिखी मां की लाश
परिवार का घर खेत में ही बना हुआ है। पुरुष रात में खेत में पानी देने के लिए वहीं रुकते हैं और घर पर महिलाएं अकेली रहती हैं। सोमवार सुबह जब मीरा की बड़ी बेटी विद्या पति के साथ घर पहुंची तो मां का खून से सना शव देखा। बहन खून से लथपथ दिखी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब वहां पहुंची तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। जबकि रज्जो की सांस चल रही थी। जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत चिंता जनक बताई जा रही है। मोहना थाना प्रभारी राशिद खान ने बताया कि इस हत्याकांड में विष्णु के साथ दो से तीन अन्य लोगों के शामिल होने की बात पता चली है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही हैं।
यह भी पढ़े- मेक्स केयर अस्पताल में हुआ दर्दनाक हादसा, दो कर्मचारी झुलसे
तीन साल से आरोपी लिव-इन-रिलेशन में था
आसपास के लोगों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि मृतका मीरा की बेटी रज्जो और हत्या का आरोपी विष्णु पंडित पिछले तीन साल से रिलेशन में था। रज्जो की मां मीरा इसका विरोध करती थी। दो दिन पहले इसी को लेकर बहस हुई थी। जिसका बदला लेने के लिए विष्णु पंडित ने मीरा की हत्या कर दी और रज्जो की हत्या के इरादे से सीने पर गोली मार दी। महिला की बड़ी बेटी विद्या ने पुलिस को बताया है कि रज्जो की शादी 17 साल पहले मुनेश से हुई थी। उससे उनके तीन बच्चे हैं। बड़ा बेटा विकास उम्र 15 वर्ष, रोहित उम्र 12 वर्ष व बेटी हंसिका उम्र 5 वर्ष हैं। घटना के समय ये लोग घर में ही कुछ दूरी पर सो रहे थे लेकिन जब हत्या हुई तो उनको भी कुछ पता नहीं चला।
यह भी पढ़े- सरपंच और महिला मित्र को पत्नी ने सरेराह पीटा
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
शराब ठेकेदार से सहायक आबकारी अधिकारी ने मांगी रिश्वत: गिरफ्तार
उज्जैन का युवक IRS अधिकारी बनकर युवतियों से करता था अश्लील चेट और ठगी