लाखों की नकबजनी का खुलासा, 10 लाख नगद और 5 लाख के जेवर जप्त
- 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार, खली व्यापारी के यहां की थी वारदात
उज्जैन। कोतवाली थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर नकबजनी के मामले का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीब 10 लाख रुपये नगद और सोने-चांदी के सिक्के सहित कुल 15 लाख रुपये का सामान बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ो- डिजिटल अरेस्ट: बीएसएफ इंस्पेक्टर से 71 लाख की ठगी
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 4 जनवरी को फरियादी विपिन पाटनी, निवासी निजातपुरा ने थाना कोतवाली में सूचना दी कि 03 जनवरी को सुबह 7:30 बजे वह परिवार सहित रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। 4 जनवरी को वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा नीचे से टूटा हुआ था। घर के अंदर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और लकड़ी की अलमारी भी क्षतिग्रस्त थी। अलमारी में रखे गए 10 लाख रुपये नगद, 750 ग्राम चांदी के सिक्के, दो सोने जैसे दिखने वाले 1000 और 2000 के नोट, तथा 3 ग्राम के सोने के सिक्के चोरी हो चुके थे। फरियादी की शिकायत पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 04/2025 के तहत धारा 457 और 380 भादवि में मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़े- फर्जी पुलिस आरक्षक बनकर लोगों से करता था धोखाधड़ी
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे
नकबजनी घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी डी.बी.एस. तोमर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने आसपास के इलाके की जांच करते हुए घटनास्थल से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके साथ ही, पूर्व में पकड़े गए संपत्ति अपराधियों से पूछताछ और सायबर सेल की तकनीकी सहायता से संभावित स्थानों पर दबिश दी गई।
यह भी पढ़े- भाजपा पार्षद के घर में घुसकर मारपीट, मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला
हिरामिल कुंड के पास से पकड़ाए आरोपी
मुखबिर की सूचना पर पुलिस को नकबजनी के संदेहियों के हिरा मील कुंड के पास होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर शाहरूख पिता आमिर 26 वर्ष निवासी पांड्या खेडी, कुलदीप उर्फ फुफ्फो पिता जगदीश गौरे 23 वर्ष निवासी गांधी नगर और राधिका उर्फ मुस्कान पत्नी शाहरूख 21 वर्ष को को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
यह भी पढ़े- सिंहस्थ-2028 के पहले इन मार्गों का होगा चौड़ीकरण
इस तरह की वारदात
आरोपियों ने पहले फरियादी के घर और आसपास की रैकी की थी। 03 जनवरी को नकाब पहनकर आरोपियों ने टामी, पेंचकस और पिंचिस की मदद से मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। घर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर 10 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के सिक्के और अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। चोरी के सामान को उन्होंने आपस में बांट लिया और एक हिस्से को महिला आरोपी राधिका उर्फ मुस्कान के पास रख दिया, जो इसे बाजार में बेचने की कोशिश कर रही थी।
यह भी पढ़े- स्पा सेंटर्स की आड़ में सेक्स रैकेट
टीम की महत्वपूर्ण भूमिका
थाना प्रभारी डीबीएस तोमर, एसआई गोपाल सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक सतीश वासनिक, राहुल गुजराती, दिनेश चौहान, दिनेश बैस, आरक्षक मनीष सिंह कुशवाह, वीरेंद्र सिंह, अश्विनी पाठक, आशा बर्वे, रामबाबू पटेल और सैनिक भरत बैरागी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एसपी प्रदीप शर्मा ने पूरी टीम को 10 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की हैं।
यह भी पढ़े- युवती के साथ प्रकाश बनकर होटल में ठहरा था सेफ अहमद
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…