साइन बोर्ड से कटी इंजीनियर की गर्दन, मौत
-गंभीर नदी पर बन रहे फोरलेन ब्रिज पर लापरवाही ने ली युवक की जान

उज्जैन। गंभीर नदी पर बन रहे फोरलेन ब्रिज पर लापरवाही से हुए हादसे में एक युवा इंजीनियर की मौत हो गई। सोमवार रात करीब 9 बजे बड़नगर रोड स्थित पुल पर रखे साइन बोर्ड से टकराकर सुनेरा शाजापुर निवासी गोविंद पिता रूपसिंह धाकड़ 37 वर्ष की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े- कड़ाके की ठंड में मुस्तैद पुलिसकर्मी: विशेष परेड का आयोजन
गंभीर नदी पर बन रहे नए फोरलेन के निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई। वाहन चालकों को सूचना देने के लिए साइन बोर्ड और बैरिकेड्स पुल पर रखे गए, लेकिन इन्हें उचित स्थान पर नहीं रखा गया। सोमवार रात अंधेरे में गोविंद की बाइक इन्हीं में से एक साइन बोर्ड से टकरा गई। गोविंद पेशे से एक इंजीनियर था और आदित्य टेक्नो फोब कंपनी में कार्यरत था। वह कानड़-आगर मालवा में चल रहे प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर अपनी बाइक से पीथमपुर लौट रहा था।
यह भी पढ़े- लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार
परिजनों का गंभीर आरोप
परिजनों ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुल पर सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया। बीच सड़क पर साइन बोर्ड और बैरिकेड्स रखे गए, जिससे यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद परिवार ने घटनास्थल पर जाकर फोटो और वीडियो लिए और पुलिस को साक्ष्य सौंपे। गोविंद के बड़े भाई राकेश गोठवाल ने बताया कि गोविंद अपने परिवार के साथ पीथमपुर में रहता था। वह कानड़ से निकलने से पहले पत्नी से बात करके घर लौटने की बात कहकर निकला था।
यह भी पढ़े- दो पक्षों के बीच फायरिंग, 10 लोग घायल
ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग
परिवार ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए गए होते, तो यह दुर्घटना टाली जा सकती थी। चिंतामण थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ठेकेदार की ओर से की गई लापरवाही की पुष्टि हुई है। पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े- ख्यात गीतकार मनोज मुंतशिर ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…