भाजपा पार्षद के घर में घुसकर मारपीट, मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला
एमआईसी मेंबर पर लगाया हमले का आरोप, 30-40 लोगों पर केस दर्ज

इंदौर। भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर में हुई मारपीट को लेकर पार्षद विधानसभा क्षेत्र-4 की विधायक मालिनी गौड़ और अपने समर्थकों के साथ परिवार सहित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने पहुंचे। परिवार ने मुख्यमंत्री को घटनाक्रम के बारे में बताया और न्याय की अपील की। इसके पूर्व पार्षद कमलेश कालरा और समाज के लोगों ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष को भी इस बारे में जानकारी दी थी।
यह भी पढ़े- राहगीरी आनंद उत्सव में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घुमाई लाठी
उल्लेखनीय है कि भाजपा पार्षद कमलेश कालरा की नगर निगम कर्मचारियों के साथ हुई बातचीत का एक आडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद शनिवार को कुछ लोग उनके घर में घुस गए और पार्षद के बेटे के साथ मारपीट करते हुए परिवार को धमकाया था। पार्षद कमलेश कालरा ने मेंदोला समर्थक और एमआईसी मेंबर जीतू यादव और उनके साथियों पर हमला करने का आरोप लगाया। इस घटना के बाद पार्षद के समर्थक और सिंधी समाज के लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने जूनी इंदौर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। वहीं सिंधी कॉलोनी के व्यापारियों ने भी दुकानें बंद कर विरोध जताया और सड़कों पर उतर आए। हालात को देखते हुए इलाके में तनाव बढ़ गया है।
यह भी पढ़े- वृद्ध को नकाबपोश बदमाशों ने लूटा
सीएम ने बात सुनी, आश्वासन दिया
शनिवार रात को सीएम डॉ. मोहन यादव का ट्रांजिट विजिट था। एयरपोर्ट पर विधायक मालिनी गौड़ के साथ भाजपा पार्षद कमलेश कालरा अपने पूरे परिवार को लेकर सीएम से मिलने पहुंचे। पार्षद अपनी बुजुर्ग मां, पत्नी और बेटे के साथ सीएम से मिलने गये थे। मालिनी गौड़ ने उन्हें सीएम से मिलवाया। मुख्यमंत्री ने परिवार की बात सुनी और जांच-कार्रवाई का आश्वासन दिया। डॉ मोहन यादव ने नगर अध्यक्ष से भी इस मामले में बात करने को कहा।
यह भी पढ़े- सिंहस्थ-2028 के पहले इन मार्गों का होगा चौड़ीकरण
मालिनी गौड़ ने भाजपा अध्यक्ष से मिलवाया
इस घटना के बाद भाजपा पार्षद कालरा के समर्थक और सिंधी समाज के लोग एकत्रित होकर भाजपा कार्यालय पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि यहां विधायक मालिनी गौड़ ने उन्हें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मिलवाया। पार्षद ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी उन्हें दी और कार्रवाई की मांग की थी। बताया जा रहा है कि मामला अनुशासन समिति को दिया गया है, जो इसकी इसकी जांच करेगी। कालरा का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि आरोपियों को सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का कार्यकर्ता और पार्षद हूं, पार्टी को हमारे लिए कुछ न कुछ जरूर करना चाहिए।
यह भी पढ़े- स्पा सेंटर्स की आड़ में सेक्स रैकेट
30-40 अज्ञात लोगों पर प्रकरण दर्ज
भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के बेटे दीपेश कालरा की शिकायत पर जूनी इंदौर पुलिस ने 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने पार्षद के घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए हथियार लहराकर जान से मारने की धमकी दी और घर में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े- युवती के साथ प्रकाश बनकर होटल में ठहरा था सेफ अहमद
एमआईसी मेंबर जीतू यादव का शक्ति प्रदर्शन
इधर रविवार शाम मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव कला संकुल का अवलोकन करने पहुंचे। यहां यादव समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। उनके साथ समाजजन के रूप में निगम सभापति मुन्नालाल यादव भी थे। इस मौके पर जीतू यादव ने मुख्यमंत्री का हार पहनाकर स्वागत किया और भाजपा पार्षद कालरा के खिलाफ एक आवेदन दिया। मुख्यमंत्री ने भीड़ के बीच आवेदन पढ़ा और कार में बैठकर रवाना हो गए। इसके बाद जीतू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़े- चायना डोर से अगर उड़ाई पतंग तो पुलिस करेंगी गिरफ्तार
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…