स्टेट हाईवे पर भीषण हादसा, 4 की मौत 3 गंभीर रूप से घायल
- टैंकर और इनोवा की हुई भिडंत, अजमेर से जियारत करके लौट रहे थे इंदौर

उज्जैन। उज्जैन-जावरा स्टेट हाईवे पर शुक्रवार अलसुबह टैंकर और इनोवा की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि इस दर्दनाक हादसे में तीन गंभीर घायल भी हो गए। जिन्हे इलाज के लिए पहले उज्जैन रैफर किया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें फिर इंदौर भेजा गया। हादसा अलसुबह 5:30 बजे करीब बेड़ावन्या के नजदीक हुआ।
यह भी पढ़े- निगम सम्मेलन में चौड़ीकरण सहित अन्य प्रस्तावों को मिली स्वीकृति
इंदौर निवासी समीर पिता हकीम खान, अब्दुल मनान, इमरान नूर, आशिक मंसूरी, जुबैर खान, समीर पति रशीद, ओसामा और एजाज मंसूरी जियारात करने के लिए अजमेर गए थे। 23 अक्टूबर को उन्होंने अजमेर में जियारत की और 24 अक्टूबर की शाम को उज्जैन के लिए निकले थे। शुक्रवार अलसुबह बेड़ावन्या के नजदीक इनकी इनोवा कार की टक्कर टैंकर क्रमांक आरजे 27 जीसी 2399 से हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए। टैंकर का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़े- खुशखबरी: उज्जैन-इंदौर के गांवों में जल्द बहेंगा नर्मदा का जल
पुलिस ने दर्ज किया केस
इस भीषण हादसे में समीर पिता हकीम खान, अब्दुल मनान, इमरान मंसूरी और आशिक की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर घायल जुबैर, समीप पिता रशीद और ओसामा को इलाज के लिए उज्जैन भेजा। इनकी स्थिति गंभीर देखते यहां से उन्हें इंदौर रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। हादसे में सुरक्षित बचे एजाज ने बताया कि पेट्रोल टैंकर से कार जा भिड़ी और हादसा हो गया।
यह भी पढ़े- पिस्टल से धमकाने वाले बदमाश पकड़ाए
भाग निकला टैंकर चालक
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच मौका पाकर टैंकर चालक भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया। टीआई धनसिंह नलवाया ने बताया कि आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। सरगर्मी से उसकी तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़े- धनतेरस: धातुओं की चमक और धार्मिक विश्वासों का संगम
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…