क्राईम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 34 लाख रुपए का वेजिटेबल आईल जब्त
-सनफ्लावर आईल के 300 बॉक्स से भारा ट्रक बीच रास्ते से हो गया था गायब

-हीरा मिल की चाल में दो कमरों में छीपाया, पुलिस ने एक आरोपी पकड़ा
उज्जैन। क्राईम ब्रांच की टीम ने हीरामिल की चाल में दो मकानों पर दबिश देकर भारी मात्रा में सनफ्लावर वेजिटेबल आईल (Sunflower oil) के बॉक्स बरामद किए। पुलिस ने बताया कि उक्त माल नेपाल से महाराष्ट्र के भिंवड़ी के लिए बुक किया गया था। जिसे रास्ते में ही चुराकर उज्जैन के एक व्यापारी को बेच दिया गया था। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़े- शिप्रा घाट पर नशे में धुत मिले युवक-युवती
मुंबई बोरिवली महाराष्ट्र निवासी यतीन झानी ने नेपाल की वेजिटेबल आईल कंपनी सुनील वनस्पति से 22 जनवरी को ट्रक क्रमांक एमएच 18 बीजी 8996 में राजहंस ब्रांड का सनफ्लावर आईल (Sunflower oil) के 3000 बाक्स भरवाकर महाराष्ट के भिवंडी में भेजा था। वेजिटेबल आईल से भरा ट्रक रास्ते में ही गायब हो गया। व्यापारी यतीन को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होने अपने स्तर पर इसकी जांच की। जिसमें सामने आया कि उक्त वेजिटेबल आईल उज्जैन में बिक रहा है। उन्होने दौतलगंज स्थित फ्रेंड्स ट्रेडर्स से कुछ बाक्स खरीदे और एसपी प्रदीप शर्मा को पूरे मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने मनीष पिता रंजित परमार निवासी कानीपुरा को हिरासत में लिया।
यह भी पढ़े- 200 और 500 के जाली नोट और प्रिंटिंग मशीनें बरामद
दो कमरों में छीपाकर रखा था लाखों का माल
क्राईम ब्रांच और जीवाजीगंज थाना पुलिस ने मनीष से पूछताछ की तो उसने माल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने हीरामिल की चाल में रहने वाले सोनू पिता शंकरलाल टटवाल के मकान में दबिश मारी। यहां पर दो कमरों से राजहंस ब्रांड का सनफ्लावर आईल (Sunflower oil) जब्त किया गया।
यह भी पढ़े- शादी समारोह में महिला का हंगामा: दुल्हे को बताया अपना पति
शहर में काम कर रहा पुरा गिरोह
व्यापारी यतीन झानी ने बताया कि उन्हे यह जानकारी मिली थी कि ट्रक ड्रायवर, मालिक और उसकी पत्नी ने मिलकर सनफ्लावर आईल (Sunflower oil) के 3000 बॉक्स उज्जैन में बेचे है। उनकी कॉल लोकेशन भी उज्जैन की ही सामने आ रही थी। जिसके बाद वह दौलतगंज मार्केट तक जा पहुंचे। उक्त मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने मनीष को हिरासत में लिया है। जबकि रितिक भाटी, सहित अन्य आरोपी फरार है। पुलिस को सूचना मिली है कि शहर में चोरी का सनफ्लावर आईल बेचने का पुरा गिरोह चल रहा हैं।
यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश सरकार की नई पहल: टॉपर्स के लिए लैपटॉप और स्कूटी योजना
32 लाख का माल 10 लाख में बेचा
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक के ड्रायवर नारायण और रशीद के अलावा एक अन्य महिला ने सनफ्लावर आईल (Sunflower oil) के 3000 हजार बॉक्स जिसकी कीमत 32 लाख रुपए से अधिक थी, को शहर में रितिक के माध्यम से 10 लाख रुपए में बेच दिया था। उक्त माल को शहर की छोटी-छोटी दुकानों पर बेचा जा रहा था। माल पूरी तरह से खत्म हो जाता उसके पहले ही पुलिस ने दबिश मार दी।
यह भी पढ़े- शादी के दो दिन बाद ही भागने लगी दुल्हन, दूल्हे ने पकड़ा
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
इंदौर से उज्जैन की यात्रा होगी और भी आसान, मात्र 45 मिनट में पूरा होगा सफर