भक्त निवास में रूम बुकिंग के नाम पर ठगी
-गुजरात से परिवार के 7 लोग आए थे महाकाल दर्शन करने

उज्जैन। गुजरात से उज्जैन दर्शन के लिए आने वाले गुजरात के परिवार के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात हो गई। उज्जैन आने से पहले उन्होने ऑनलाइन भक्त निवास की एक फर्जी वेब साइड में रूम बुक करवाकर 8 हजार रुपए जमा कर दिए। लेकिन जब सभी उज्जैन आए तो धोखाधड़ी की जानकारी मिली। जिसके बाद महकाल थाने में शिकायत की गई।
यह भी पढ़े- पुलिस आरक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि गुजरात के आनंद जिले में रहने वाले सचिन पिता पूनमचंद भाई पांचाल दो माह के अवकाश पर कैनड़ा से अपने घर आए थे। परिवार के 7 लोगों ने महाकाल मंदिर में दर्शन करने की योजना बनाई। इसके लिए सचिन ने शनिवार को ऑनलाइन रूम बुक करवाने के लिए ऑनलाइन वेबसाइड सर्च की। सचिन के सामने सबसे पहले भक्त निवास की एक फर्जी वेब साइड आई।
यह भी पढ़े- नर्मदा किनारे से 2008 के बाद हुए निर्माण हटाने के आदेश
जिस पर 30 प्रतिशत की छूट मिल रही थी। सचिन ने तत्काल मोबाइल लगाकर बात की। जिस पर ठगी करने वाले बदमाश ने अपना व्हाट्सएप नंबर दिया और 2 रूप मे एवज में 10 हजार रुपए की मांग की। सचिन ने 4-4 करके दो बार ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। इस दौरान कहीं से भी उन्हे ऐसा नहीं लगी की उनके साथ धोखाधड़ी हो रही हैं।
यह भी पढ़े- उज्जैन में ऑनलाइन ठगी के नए हथकंडे
रात में उड़ गए होश
सभी लोग शनिवार को गुजरात से उज्जैन के लिए निकले और रात 12.30 बजे उज्जैन पहुंचे। सभी लोग महाकाल मंदिर के समीप भक्त निवास पहुंचे और रूम बुक की जानकारी ली। लेकिन जब उन्हे पता चला की उनके साथा धोखाधड़ी हो गई है तो रात में ही उनके होश उड़ गए। रात में ही उन्होने दूसरी होटल बुक की। रविवार को दर्शन करने के बाद सचिन शिकायत लेकर महाकाल थाने पहुंचे।
यह भी पढ़े- सिविल सर्जन कार्यालय में लेखापाल रिश्वत लेते गिरफ्तार
बैंक भी उज्जैन के नाम से दिखाई दिया
सचिन ने बताया कि शुरूआत में उसे शंका हुई थी। लेकिन जब उसने जिस बैंक खाते में रुपए जमा किए वह उज्जैन की एक बैंक का मोबाइल पर दिखाई पड़ रहा था। जिसके बाद उन्हे विश्वास हो गया की उन्होने सहीं व्यक्ति को कॉल किया। हालांकि सचिन की शिकायत पर महाकाल थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं।
यह भी पढ़े- मेकअप आर्टिस्ट प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…