निगम उपयंत्री और विशेष गैंग प्रभारी तत्काल प्रभाव से निलंबित
- प्लाटून कमांडर होमगार्ड दिलीप बामनिया भी निलंबित, महाकाल मंदिर के समीप दिवार गिरने के मामले में गिरी गाज

उज्जैन। महाराजवाडा स्कूल के आसपास के क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण हटाने के कार्य में लापरवाही पर उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निदेर्शानुसार निगम आयुक्त आशीष पाठक द्वारा आदेश जारी कर प्रभारी उपयंत्री नगर निगम गोपाल बोयत एवं विशेष गैंग प्रभारी मनीष बाली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। वहीं प्लाटून कमांडर दिलीप बामनिया भी निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़े- कालाबाजारी करने वालों से सख्ती से निपटेगी सरकार -मुख्यमंत्री डॉ. यादव
जारी आदेशानुसार प्रभारी उपयंत्री एवं विशेष गैंग प्रभारी नगर निगम को सम्पूर्ण महाकाल क्षेत्र से अस्थाई अतिक्रमण हटाने के दायित्व सौंपे गए थे। कार्य के प्रति लापरवाही से शुक्रवार को महाकाल मंदिर के समीप दीवार के पास अस्थाई अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों पर दीवार गिरने से दो व्यक्तियों की उक्त दुर्घटना में मृत्यु हुई और अन्य व्यक्ति भी घायल हुए हैं। जिसके कारण लापरवाही प्रतिपादित होने से प्रभारी उपयंत्री नगर निगम बोयत एवं विशेष गैंग प्रभारी नगर निगम बाली को आपको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
यह भी पढ़े- गरबा स्थलों पर पुलिस की तीसरी नजर रखेंगी ध्यान
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
प्रेमिका की हत्या में हिन्दुवादी नेता सहित साथियों को अजीवन कारावास