अपना उज्जैन

दिल्ली में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जताया दुख

- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सपत्नी की श्री अंगारेश्वर महादेव की पूजा

उज्जैन। भगवान श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर में पूजन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली में हुए हादसे को लेकर कहा कि जान है तो जहान है। भाग दौड़ में अनावश्यक जिस प्रकार की बड़ी दुखद घटना हुई है। हम सभी के लिए यह सबक है। हम सावधानी से सारे संसाधनों का उपयोग करें। रेल हो, बस हो इन साधनों का उपयोग करते हुए कहीं भी जाना हो, लेकिन अपने आप को सुरक्षित रखना चाहिए। बहुत दुखद हादसा हुआ है मेरी संवेदना है।

यह भी पढ़े- युवक को अर्धनग्न कर पीटा, वीडियों किया वारयल

रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलनाथ मंदिर के पीछे स्थित श्री अंगारेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे थे। उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में सपत्नीक पूजन अर्चन किया। पूजन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अंगारेश्वर मंदिर का महत्व बताते हुए कहा कि भगवान महाकाल की नगरी तो है,भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली भी है, लेकिन एक और खगोलीय घटना का भी बड़ा केंद्र उज्जैन है।

यह भी पढ़े- पंचायत सचिव 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

उज्जैन के खगोलीय महत्व को बताया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के खगोलीय महत्व को बताते हुए कहा, अतीत के काल में जब सौरमंडल के सभी ग्रहों की रचना हो रही थी, उस समय एक खगोलीय घटना में पृथ्वी से उल्का पिंड टूटकर मंगल ग्रह बना था। इसलिए मंगल को पृथ्वी पुत्र माना जाता है। उन्होंने आगे बताया कि धार्मिक आस्थाओं और शास्त्रों के अनुसार, पृथ्वी से अलग होने वाली इस घटना का स्थान उज्जैन ही माना जाता है। यही कारण है कि यह स्थान सभी मांगलिक कार्यों और खगोल में विश्वास रखने वाले लोगों की आस्था का केंद्र है।

यह भी पढ़े- वीडियों बनाकर स्पा सेंटर में युवक से ब्लैकमेलिंग

अंगारेश्वर और सिद्धवट के बीच बनेगा ब्रिज

सिंहस्थ से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार भक्तों को एक नई सौगात देने की तैयारी कर रही है। अंगारेश्वर मंदिर तक फोरलेन रोड बनेगा और अंगारेश्वर मंदिर को सिद्धवट मंदिर से जोड़ने के लिए 200 मीटर लंबा ब्रिज बनाया जाएगा। दोनों प्रस्ताव सिंहस्थ योजना में शामिल किए जा चुके हैं और जल्द ही स्वीकृति दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार सीएम ने ये कार्य प्राथमिकता से करने का निर्देश दिया है।

सालों से आ रहे है दर्शन करने

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह भी बताया कि वे वर्षों से अंगारेश्वर मंदिर में दर्शन करने आ रहे हैं और बाबा महाकाल की नगरी में निवास करने और अंगारेश्वर की पूजा करने का आनंद ही अलग है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह करीब साढ़े दस बजे हेलिकॉप्टर से भोपाल के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़े- महिला सुरक्षाकर्मी और फूल विक्रेता के बीच मारपीट

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

फर्जी अंकसूची लगाकर पाई नौकरी, केस दर्ज

महिला संगीत में डांस करते हुए युवती की मौत

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker